एअर फोर्स वन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान लंदन की ओर जा रहा था, तभी न्यूयॉर्क के आसमान में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जानकारी के अनुसार, स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट 1300 जो फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन जा रही थी अचानक ट्रंप के विशाल विमान के बेहद करीब आ गई। यह घटना उस समय हुई जब स्पिरिट का विमान लॉन्ग आइलैंड के ऊपर से गुजर रहा था और उसी दौरान राष्ट्रपति का विमान भी वहीं से गुजर रहा था।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उड़ान के दौरान स्पिरिट एयरलाइंस का एक विमान डोनाल्ड ट्रंप के विमान के काफी करीब आ गया। दोनों विमान एक जैसी ऊंचाई पर और एक ही रूट से उड़ रहे थे। ऐसे में ट्रंप के विमान के पायलट ने स्पिरिट एयरलाइंस के पायलटों को सतर्क करते हुए रास्ता बदलने की सलाह दी। हालांकि उस समय दोनों विमानों के बीच अभी भी कई मील की दूरी थी और ट्रंप की सुरक्षा सीमा से भी दूर थे। लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आते ही इस घटना को लेकर खूब चर्चा शुरू हो गई।
फ्लाइट रडार से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जेट विमानों के बीच लगभग 11 मील की दूरी थी। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ऐतिहासिक रूप से दूसरी बार राजकीय दौरे पर लंदन पहुंचे। उनके आगमन पर लंदन में भव्य स्वागत किया गया और यात्रा के मद्देनज़र कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। इसी दौरान लंदन में ‘स्टॉप द ट्रंप कोएलिशन’ नाम से विरोध प्रदर्शन भी हो रहा था, जिसे नियंत्रित करने के लिए 1600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
Air traffic controllers urgently and repeatedly ordered the pilots of Spirit Airlines flight 1300 to turn away from Air Force One Tuesday over Long Island, New York. pic.twitter.com/c7BbCgF5d5
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) September 17, 2025
यह भी पढ़ें:- खौफनाक सौदा! 33 करोड़ में बिक गई महिला की आत्मा… खून से लिखा गया भयानक कॉन्ट्रैक्ट
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने डोनाल्ड ट्रंप की इस यात्रा को लेकर सकारात्मक उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि यह दौरा न केवल ब्रिटेन और अमेरिका के बीच पारंपरिक रिश्तों को और मजबूती देगा बल्कि भविष्य की साझेदारी के लिए भी नए अवसर खोलेगा। स्टारमर के अनुसार, दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और गहरा करने, अरबों डॉलर के निवेश को सुरक्षित करने और व्यापार से जुड़े टैरिफ मुद्दों पर ठोस बातचीत होने की संभावना है। इसके साथ ही यूक्रेन युद्ध जैसे वैश्विक मसलों पर भी विस्तृत चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर दोनों देशों की साझा भूमिका और नेतृत्व को और बल मिल सकता है। प्रधानमंत्री का मानना है कि यह यात्रा ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विश्वास और सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत साबित हो सकती है।