बांग्लादेश हवाई अड्डे में आग (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bangladesh Fire News: बांग्लादेश से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे, हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (HSIA) के कार्गो सेक्शन में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस घटना के चलते सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया, जिससे हवाई यातायात पर बड़ा असर पड़ा है। हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह आग ऐसे समय में लगी है जब हवाई अड्डे की सुरक्षा पहले से ही जांच के घेरे में थी। कुछ ही दिन पहले, टर्किश एयरलाइंस की एक फ्लाइट को इंजन में आग लगने के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। ये घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि HSIA में आपातकालीन तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने की ज़रूरत है।
Massive Fire Erupts at Shahjalal International Airport Cargo Area in Dhaka, Bangladesh
pic.twitter.com/kUMJFCZG86 — Anil Thakur (अनिल ठाकुर) (@Anil_NDTV) October 18, 2025
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग कार्गो सेक्शन में उस स्थान पर लगी जहां आमतौर पर एयरपोर्ट स्टाफ की आवाजाही होती है। राहत की बात यह है कि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के समय वहां मौजूद लोगों की संख्या कम थी।
🇧🇩🔥 URGENTE: Un incendio masivo estalló en el “Cargo Village” del aeropuerto internacional Hazrat Shahjalal de Dacca. Más de 20 unidades de bomberos luchan contra las llamas. No hay víctimas confirmadas. #Bangladesh #Dhaka #Breaking #Fire #Airport #News pic.twitter.com/6q2QMBF3Sw — Global Network News 🌎 (@iluminnatii) October 18, 2025
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि आग कितनी गंभीर थी और इसकी असली वजह क्या रही, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।
बांग्लादेश में आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। हाल ही में, मीरपुर के रूपनगर इलाके की एक सात मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। फैक्ट्री की चौथी मंजिल से शुरू हुई आग ने पास में स्थित केमिकल गोदाम को भी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में अभी भी जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘हिन्दुस्तान को नक्शे से…’, तालिबान ने पीटा तो बौखलाए मुनीर, भारत को देने लगे परमाणु हमले की धमकी
अधिकारियों के अनुसार, दोनों ही घटनाओं में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह साफ है कि सुरक्षा मानकों और आपातकालीन व्यवस्था में सुधार की ज़रूरत अब और भी ज़्यादा महसूस की जा रही है।