दिल्ली ब्लास्ट पर पाकिस्तान की प्रोपेगेंडा चाल नाकाम,फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Delhi Blast Pakistan Afghanistan Reaction: दिल्ली में सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया। चलती कार में हुए इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे तक चकनाचूर हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि विस्फोट फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ। जांच एजेंसियां फिलहाल आतंकवादी साजिश के पहलू को खंगाल रही हैं। एनआईए और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें घटनास्थल से सबूत जुटा रही हैं।
इस ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई है। पाकिस्तान के कई यूजर्स ने दावा किया कि यह एक “फाल्स फ्लैग ऑपरेशन” है यानी भारत ने खुद अपने देश में हमला कराकर दुनिया के सामने खुद को पीड़ित के रूप में पेश किया है। कुछ पाकिस्तानी हैंडल्स ने यहां तक लिखा कि भारत ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि वह वैश्विक मंच पर sympathy हासिल कर सके।
In today’s explosion in India 🇮🇳 Pakistan — a hub of terrorists — had a hand. Pakistani media had already made statements about this attack in advance. pic.twitter.com/FWZTZFsRnG — S.Haidar Hashmi (@HaidarHashmi0) November 10, 2025
लेकिन इन दावों पर अफगानिस्तान के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। तालिबान समर्थक हैदर हाशमी और बुरहानुद्दीन जैसे अफगान सोशल यूजर्स ने पाकिस्तानियों के पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि भारत में हुए विस्फोट में आतंकियों के गढ़ पाकिस्तान का हाथ था। उनका आरोप है कि पाकिस्तानी मीडिया ने धमाके से पहले ही बयान जारी कर दिए थे, जो इसे और संदिग्ध बनाता है।
बुरहानुद्दीन ने अपने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली धमाके के असली अपराधियों को दुनिया जानती है। आतंकवाद का असली ठिकाना कौन है, यह किसी से छिपा नहीं। कुछ अफगान यूजर्स ने तो उन पाकिस्तानी अकाउंट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिन्होंने इस हमले में मारे गए भारतीयों की मौत पर खुशी जताई और इसे सही सजा बताया।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली के बाद पाकिस्तान में बम धमाका, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास कार में विस्फोट, 12 की मौत, कई घायल
दिल्ली ब्लास्ट के बाद कई देशों ने भारत के प्रति संवेदना व्यक्त की है। भारत में ईरान के दूतावास ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। वहीं, बांग्लादेश ने भी दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। जबकि ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने एक्स पर लिखा कि हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस विस्फोट के पीछे कौन-सी आतंकी साजिश काम कर रही थी और इसमें विदेशी लिंक कितना गहरा है।