सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस ने जेपीएनआईसी के बाहर बैरिकेड्स और टिन शेड लगाकर रास्ते ब्लॉक कर दिए थे, और कई थानों की फोर्स तैनात थी। इसके बावजूद, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा और उपाध्यक्ष अमर यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए परिसर में एंट्री ली। अंदर पहुंचकर उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसका वीडियो भी बनाया। नेताओं ने दावा किया कि वे यह माल्यार्पण अखिलेश यादव की तरफ से कर रहे हैं।
इस घटना के बाद सपा ने योगी सरकार पर हमला बोला। सपा नेता पूजा शुक्ला ने कहा कि पुलिस समाजवादियों के मजबूत हौसलों को नहीं तोड़ सकती और सरकार की छोटी मानसिकता सबके सामने आ गई है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले इस जेपीएनआईसी का निर्माण कार्य 2017 से भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ठप पड़ा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस ने जेपीएनआईसी के बाहर बैरिकेड्स और टिन शेड लगाकर रास्ते ब्लॉक कर दिए थे, और कई थानों की फोर्स तैनात थी। इसके बावजूद, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा और उपाध्यक्ष अमर यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए परिसर में एंट्री ली। अंदर पहुंचकर उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसका वीडियो भी बनाया। नेताओं ने दावा किया कि वे यह माल्यार्पण अखिलेश यादव की तरफ से कर रहे हैं।
इस घटना के बाद सपा ने योगी सरकार पर हमला बोला। सपा नेता पूजा शुक्ला ने कहा कि पुलिस समाजवादियों के मजबूत हौसलों को नहीं तोड़ सकती और सरकार की छोटी मानसिकता सबके सामने आ गई है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले इस जेपीएनआईसी का निर्माण कार्य 2017 से भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ठप पड़ा है।