एयरपोर्ट पर परेशान लोग (फोटो- सोशल मीडिया)
Cyber Attack on Airport: दुनिया परांपरिक युद्ध से आगे बढ़ चुकी है, इसका नमूना शनिवार को यूरोप में देखा गया, जब तीन बड़े एयरपोर्ट पर साइबर हमले यूरोप की जड़ें हिला दी। ये तीनों हमले अलग-अलग देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर हुए। सभी की टाइमिंग लगभग एक थी। जिन एयरपोर्ट को साइबर हमलावरों ने निशाना बनाया, उनमें लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट, जर्मनी का बर्लिन एयरपोर्ट और बेल्जियम का ब्रसेल्स एयरपोर्ट शामिल है।
साइबर अटैक के चलते शनिवार को इन एयरपोर्ट्स पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप हो गए। इसकी वजह से कई उड़ानों में देरी हुई। साथ ही कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल भी करना पड़ा है। चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप होने से यात्रियों को मैन्युअल तरीके से चेक-इन करना पड़ रहा है। इसकी वजह से फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर तक हीथ्रो एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 140 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं। ब्रसेल्स में 100 से ज्यादा और बर्लिन में 60 से ज्यादा उड़ानों पर साइबर हमले का असर पड़ा। ब्रसेल्स एयरपोर्ट के ऑफिसियल्स का कहना है कि शुक्रवार रात को एयरपोर्ट के चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम से जुड़ी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था।
साबइबर हमलावरों ने कॉलिन्स एयरोस्पेस कंपनी के सिस्टम को निशाना बनाया है। यह कंपनी इन एयरपोर्ट पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम की सुविधा प्रदान करती है। कॉलिन्स एयरोस्पेश के पैरेंट कंपनी RTX ने बयान जारी कर बताया कि वह समस्या को जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। बयान के मुताबिक फ्रैंकफर्ट और ज्यूरिख जैसे बड़े यूरोपीय एयरपोर्ट साइबर हमले से बच गए हैं। वहां अभी तक किसी प्रकार की समस्या की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें- कहर बनकर टूटी पुतिन की सेना! 579 ड्रोन 40 मिसाइलों से यूक्रेन को किया तबाह, अब होगा असली संग्राम?
वहीं अमेरिका के डलास में भी 2 एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 1800 से ज्यादा विमानों ने लेट उड़ान भरी। इन एयरपोर्ट्स पर टेलीकॉम सिस्टम फेल होने की जानकारी है। इसके चलते फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने ग्राउंड स्टॉप जारी किया। FAA ने बताया कि स्थानीय टेलिकॉम कंपनी के उपकरणों में खराबी आई है। टेलीकॉम सिस्टम में खराबी के चलते अमेरिकन एयरलाइंस के 200 उड़ानें रद्द हुीं और 500 से अधिक उड़ानें लेट हुईं। साउथवेस्ट एयरलाइंस की भी 1100 से अधिक उड़ानें विलंब हुईं।