ट्रंप के टैरिफ वॅार पर भड़का चीन, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किया गया टैरिफ युद्ध धीरे-धीरे गंभीर होता जा रहा है। ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से आयातित उत्पादों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसके जवाब में इन देशों ने भी अमेरिका के खिलाफ कदम उठाने का फैसला किया है।
कनाडा ने अमेरिकी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो अमेरिका द्वारा लगाए गए शुल्क के बराबर है। वहीं, चीन भी अपनी रणनीति तैयार कर रहा है। चीन ने इस मुद्दे पर अमेरिका के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25% और चीन से आने वाले उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने इसे निराशाजनक बताया और कहा कि यह एकतरफा कदम विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। चीन ने आगे कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। साथ ही, चीन ने स्पष्ट किया कि व्यापार युद्ध में किसी की भी जीत नहीं होती, लेकिन अपने हितों की रक्षा के लिए वह आवश्यक कदम उठाएगा।
विदेश की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ देशों पर टैरिफ लगाने के पीछे एक कारण यह बताया कि इन देशों में मादक पदार्थों का उत्पादन होता है, जो अमेरिका में तस्करी के जरिए पहुंचाए जाते हैं। इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरी तरह अमेरिका की आंतरिक समस्या है और इससे चीन का कोई संबंध नहीं है। चीन के इस रुख से यह संकेत मिलता है कि वह भी जल्द ही अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने की घोषणा कर सकता है।
इधर चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका के साथ जारी व्यापार युद्ध के जल्द शांत होने की उम्मीद जताई है। मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाने के फैसले का कड़ा विरोध किया है। साथ ही, चीन ने अमेरिका से इस मुद्दे पर खुली बातचीत करने और आपसी सहयोग को मजबूत करने की अपील की है।