US में भारतीय मूल के नागरिक की हत्या, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
US Crime News: अमेरिका के डलास शहर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, यह वारदात 10 सितंबर को टेक्सास के डलास स्थित डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई। यहां 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया की पत्नी और बेटे के सामने ही कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई।
टेक्सास के टेनिसन गोल्फ कोर्स के पास, इंटरस्टेट 30 के नजदीक स्थित डाउनटाउन सूट्स मोटल में यह हमला हुआ। डलास पुलिस ने इस हत्या मामले में योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को मुख्य संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार किया है। उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है। जेल रिकॉर्ड के अनुसार, उसे बिना जमानत हिरासत में रखने का आदेश है और उसके खिलाफ इमिग्रेशन डिटेनर भी जारी किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रमौली नागमल्लैया अपनी पत्नी और बेटे के साथ मोटल में मौजूद थे। उसी दौरान उन्होंने योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज और उसकी महिला साथी को खराब वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। पुलिस का कहना है कि नागमल्लैया ने यह बात महिला सहयोगी के जरिए कही, जिसे कोबोस-मार्टिनेज ने अपमानजनक मान लिया और वह गुस्से में आ गया।
उसके बाद आरोपी गुस्से में कमरे से बाहर निकला और तुरंत ही मचेते (कुल्हाड़ी जैसी धारदार हथियार) निकालकर चंद्रमौली पर हमला कर दिया। नागमल्लैया मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाते हुए मोटल के पार्किंग क्षेत्र की ओर भागे, लेकिन कोबोस-मार्टिनेज उनका पीछा करता रहा और बार-बार कुल्हाड़ी से वार करता गया। इस बीच नागमल्लैया की पत्नी और बेटा, जो फ्रंट ऑफिस में मौजूद थे, शोर सुनकर बाहर आए और बीच-बचाव करने की कोशिश की। मगर आरोपी ने उन्हें धक्का देकर अलग कर दिया और लगातार हमला करता रहा।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि आरोपी ने पार्किंग में चंद्रमौली की गर्दन पर दो बार लात मारी और फिर उसके शव को डस्टबिन में डाल दिया। इसी दौरान पास ही मौजूद डलास फायर-रेस्क्यू का एक कर्मी खून से सना आरोपी का पीछा करता रहा और पुलिस के पहुंचने पर उसे पकड़वाने में मदद की। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने हत्या कुल्हाड़ी से की। हालांकि यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वारदात पहले से योजनाबद्ध थी या अचानक हुई। यह जघन्य घटना भारतीय समुदाय के लिए गहरी पीड़ा और चिंता का कारण बन गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।
यह भी पढ़ें:- हार के बाद किया संविधान से खिलवाड़, अब मिली इस देश के पूर्व राष्ट्रपति को 27 साल की सजा
अमेरिका के ह्यूस्टन में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। दूतावास ने कहा कि वे भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। उनकी टेक्सास के डलास स्थित कार्यस्थल पर बेरहमी से हत्या कर दी गई। दूतावास ने बताया कि वे उनके परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं। घटना का आरोपी वर्तमान में डलास पुलिस की हिरासत में है और दूतावास इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है।