लिवरपूल में फैंस को बेकाबू कार ने टक्कर मारी (सोर्स- सोशल मीडिया)
लिवरपूल: ब्रिटेन के लिवरपूल शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लिवरपूल फुटबॉल क्लब की जीत पर फैंस सड़क पर विजय परेड निकाल रहे थे। तभी एक कार चालक ने फैंस को कुचल दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, फुटबॉल फैंस सोमवार को लिवरपूल शहर में प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रहे थे। तभी वहां अचानक एक कार आ गई, जिसमें 47 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे से लोगों के जेहन में दहशत का माहौल है। हालांकि, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय पुलिस की मानें तो सोमवार शाम स्थानीय समयानुसार करीब 6 बजे वाटर स्ट्रीट पर एक कार ने कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इस मामले में 53 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परेड में करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे।
हे ईश्वर!
लिवरपूल में एक कार ने सड़क पर पैदल लोगों को इस तरह कुचला ! pic.twitter.com/jCRExtQh6J
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 26, 2025
पुलिस ने इस हादसे पर कहा- आरोपी श्वेत व्यक्ति है, जो ब्रिटिश नागरिक है। वह लिवरपूल क्षेत्र का ही रहने वाला है। हम लोगों से अपील करते हैं कि आज रात हुई घटना के बारे में अटकलें न लगाएं। साथ ही अपील की है कि कोई भी परेशान करने वाली वीडियो या तस्वीरें ऑनलाइन शेयर न करें।
वहीं, इस हादसे को प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने चौंकाने वाला बताया है। उन्होंने कहा- लिवरपूल की तस्वीरें भयावह हैं। मेरी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं। मुझे घटना की पूरी जानकारी दी जा रही है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पुलिस को जांच के लिए जरूरी समय और जगह दें।
दुनियाभर में गिड़गिड़ा रहे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, बोले- हम तो भारत के साथ…
जबकि, लिवरपूल रिवरसाइड के सांसद किम जॉनसन ने कहा- मुझे पूरी उम्मीद है कि हादसे के सभी पीड़ित सुरक्षित होंगे और जल्द ही अपने परिवार के पास घर पहुंचेंगे। साथ ही लिवरपूल फुटबॉल क्लब के प्रवक्ता ने कहा- हम पुलिस के संपर्क में हैं। हम आज शाम ट्रॉफी परेड के दौरान वाटर स्ट्रीट पर हुई घटना की जानकारी दे रहे हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं।