दिल्ली में BIMST-EC का आगाज
नई दिल्ली: नई दिल्ली में दो दिन तक चलने वाली BIMSTEC की बैठक का आज से आगाज हो गया है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज नई दिल्ली में दूसरे बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने समकक्षों का स्वागत किया। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा कि आज की चर्चा बिम्सटेक सहयोग के प्रति नई ऊर्जा, संसाधन और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
बैठक की आज से आगाज
दूसरे बिम्सटेक विदेश मंत्रियों के रिट्रीट में, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि हमारा संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि हम सभी बंगाल की खाड़ी के देशों के बीच सहयोग में नई ऊर्जा, नए संसाधन और नई प्रतिबद्धता लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि इस साल 20 मई से बिम्सटेक चार्टर लागू हो गया है। वैश्विक और क्षेत्रीय विकास भी यह अनिवार्य बनाते हैं कि हम अपने बीच और अधिक समाधान खोजें।
सात देश शामिल
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि क्षमता निर्माण और आर्थिक सहयोग जैसे दीर्घकालिक लक्ष्य हैं, जिन्होंने एक नई तात्कालिकता हासिल कर ली है और कम से कम एक ऐसा समूह जो अपनी सदस्यता में इतना पूरक और इतना अनुकूल है, निश्चित रूप से उच्च आकांक्षाओं को पोषित करना चाहिए। ये बैठक दो दिन चलेगी। BIMST-EC बैठक में श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के विदेश मंत्री शामिल हैं।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कर रहें मेजबानी
BIMSTEC बैठक की मेजबानी विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे। विशेषज्ञों की मानें तो इससे भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा। BIMST-EC में भारत समेत सात पड़ोसी देश शामिल हैं। ये इस प्रकार हैं। भूटान, इंडिया, म्यामार, श्रीलंका, थाईलैंड, बांग्लादेश और नेपाल। जबकि पाकिस्तान को इससे अलग रखा गया है।