इस घटना से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई है।
नई दिल्ली। नाइजीरिया से इस समय एक बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि यहां ईंधन से भरा टैंकर फटने से 90 लोगो की जान चली गई है। बता दें कि प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। इस दौरान 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई है। बता दें कि ये विस्फोट मंगलवार आधी रात को हुआ है। लोग फंसे हुए टैंकर से ईंधन इकट्ठा कर रहे थे, जिसके कारण भीषण आग लग गई और घटनास्थल पर ही 94 लोगों की मौत हो गई। हालाँकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल हुए लोगों को भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि आग पूरे इलाके में फैल गई। और हर तरफ धुएं का गुबार नजर आ रहा था। इस हादसे से प्रभावित परिवारों का रो- रों कर बहुत बुरा हाल है।
नाइजीरिया में ऑइल टैंकर ट्रक जो पूरी तरह ईंधन से भरी हुई थी, और ठीक इसी तरह जबरदस्त विस्फोटक हुआ था। जिसमें 48 लोगों कि मौत हो गई थी, ये घटना पिछले महीने हुई थी। बता दें कि नाइजीरियाई राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी एनएनपीसी लिमिटेड ने पिछले सप्ताह अपने पेट्रोल की कीमतों में कम से कम 39 प्रतिशत की वृद्धि की, जो एक वर्ष से अधिक समय में इसकी दूसरी बड़ी वृद्धि है। जिससे नाइजीरिया में ईंधन की कमी बनी हुई है, जिससे देश भर के प्रमुख शहरों में ड्राइवरों को घंटों कतार में लगना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े: Meme on election: चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, देखें आप भी