बेंजामिन नेतन्याहू (सोर्स-सोशल मीडिया)
तेल अवीव: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच छिड़ी जंग के बीच हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट यूनिट कमांडर इब्राहिम-अल-कुबैसी की एक इजरायली हमले में मौत हो गई। मंगलवार 23 सितंबर को हुए हमले में मौत की आईडीएफ यानी इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने जब इसकी पुष्टि की तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चर्चा होने लगी कि अगला इजरायल का अगला टारगेट कौन होने वाला है?
अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस सवाल का जवाब दिया है। दरअसल, नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक चेतावनी भरा वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर बता दिया है कि उनका अगला टारगेट कौन होने वाला है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से एक बड़ी चेतावनी जारी की गई। जिसमें उन्होंने साफ किया कि इजरायल फिलहाल हिजबुल्लाह के खिलाफ हमले जारी रखेगा। बेंजामिन नेतन्याहू की एक्स पर पोस्ट में साफ तौर पर लिखा गया था कि “जिस किसी के लिविंग रूम में रॉकेट होगा, उसके पास घर नहीं होगा।”
נמשיך להכות בחיזבאללה.
מי שיש לו טיל בסלון – לא יהיה לו בית. pic.twitter.com/Ep2UfpkkXe
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) September 24, 2024
बेंजामिन नेतन्याहू की यह टिप्पणी तब आई जब आईडीएफ की ओर से कुछ ऐसी तस्वीरें जारी की गईं, जिसमें आम नागरिकों के घरों में हिजबुल्लाह के हथियार (बड़े रॉकेट) रखे नजर आए। बताया गया कि हिजबुल्लाह इस तरह से आम लोगों के घरों का इस्तेमाल कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के भिखारी बने सऊदी अरब की टेंशन, हज मंत्रालय ने लेटर लिखकर दी कार्रवाई की चेतावनी
बेंजामिन नेतन्याहू से पहले इजरायल के सैन्य प्रमुख हरजई हलेवी ने साफ संकेत दिया था कि इजरायल लेबनान पर हवाई हमले तेज करने जा रहा है। मंगलवार को उनके बयान में कहा गया था कि हमें हिजबुल्लाह को चैन से नहीं बैठने देना चाहिए और पूरी ताकत से अपना काम करते रहना चाहिए।
सोमवार से लेबनान पर इजरायल के हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या मंगलवार शाम तक 558 हो गई, जिसमें 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं। कुल 1,835 लोग घायल हुए, जबकि लेबनान के करीब 16,500 निवासी बेरूत और देश के अन्य इलाकों में विस्थापित हुए।