बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिरों में लगाई (सोर्स- सोशल मीडिया)
Violence Against Hindu Community in Bangladesh: बांग्लादेश में कट्टरपंथी समूह भारत के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं और इसका असर वहां रहने वाले हिंदुओं पर पड़ रहा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भारत विरोधी नारे और तेज हो गए हैं। इसी माहौल में हिंदू समुदाय को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। कई जगहों पर हिंदुओं के घर जलाए गए हैं और मंदिरों पर हमले हुए हैं।
सोमवार को कॉक्स बाजार में दंगाइयों की बड़ी भीड़ ने हिंदुओं की एक बस्ती पर हमला किया। वहां एक मंदिर को भी जला दिया गया। इससे पहले रविवार रात को चटगांव में भी मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। इन घटनाओं से साफ दिखता है कि कुछ कट्टरपंथी तत्व आम लोगों के बीच हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं।
चटगांव की एक घटना में एक व्यक्ति ने यह स्वीकार किया कि उसने मंदिर में घुसकर आग लगाई। उसका कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं की कोई जगह नहीं है। ऐसी सोच ने हिंदू समुदाय के डर को और बढ़ा दिया है। पीरोजपुर जिले के पश्चिम डुमुरियातला गांव में भी दो हिंदू परिवारों के पांच घरों में आग लगा दी गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हमलावरों ने एक व्यक्ति को घर के अंदर बंद करने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों की मदद से परिवार को बचा लिया गया। अगर थोड़ी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इन घटनाओं के बाद हिंदू समुदाय में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस भीड़ को रोकने में असरदार कदम नहीं उठा रही है। इसी वजह से कई हिंदू घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। वे न तो किसी राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं और न ही विरोध, फिर भी उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पुतिन के घर तक पहुंचे 91 ड्रोन! रूस में हड़कंप, ट्रंप का फोन आते ही भड़क उठा क्रेमलिन
इस बीच भारत के खिलाफ प्रचार भी जारी है। ढाका पुलिस के एक बयान के बाद कट्टरपंथी संगठनों ने यह कहना शुरू किया कि एक हत्या के आरोपी भारत भाग गए हैं। इस बयान के बाद भारत विरोधी प्रदर्शन हुए। कुछ नेताओं ने बांग्लादेश में काम कर रहे भारतीयों को देश से बाहर निकालने की मांग की। उन्होंने हत्यारों की जल्द सजा, अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत के खिलाफ जाने और भारतीय नागरिकों के वर्क परमिट रद्द करने जैसी मांगें रखीं। इस पूरे हालात ने बांग्लादेश में तनाव और असुरक्षा को और बढ़ा दिया है।