ढाका के माघ बाजार में जोरदार विस्फोट, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Bangladesh Dhaka Blast News In Hindi: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के माघ बाजार इलाके में मंगलवार शाम एक बड़ा धमाका हुआ जिसने पूरे शहर में दहशत फैला दी। यह धमाका कॉकटेल बम से किया गया जिसमें 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हालात को देखते हुए ढाका में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
हाथीरझील थाना के प्रभारी मोहम्मद राजू के अनुसार, यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई। बदमाशों ने माघ बाजार फ्लाईओवर से एक देसी कॉकटेल बम फेंका जो सीधे सियाम के सिर पर फटा। धमाका इतना तेज था कि आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
मृतक सियाम माघ बाजार फ्लाईओवर के नीचे स्थित ‘जाहिद कार डेकोरेशन’ नाम की दुकान में काम करता था। दुकान के मालिक कामरान ने बताया कि सियाम काम के दौरान चाय पीने के लिए बाहर निकला था तभी अचानक उस पर बम फेंका गया। गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
🚨 BREAKING : Blast in Dhaka 🚨 A bomb blast has been reported in the Maghbazar (Moghbazar) area of Dhaka, Bangladesh. • 1 person confirmed dead
• The bomb was reportedly homemade
• The headquarters of Bangladesh Jamaat-e-Islami is located in the same area pic.twitter.com/i0doOmtSA8 — Beyond society 🇮🇳 (@bana_devsa7) December 24, 2025
पुलिस का कहना है कि फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि हमला सुनियोजित था या किसी खास मकसद से किया गया।
इस घटना ने बांग्लादेश में पहले से बिगड़ते हालात को और गंभीर बना दिया है। हाल के महीनों में देश हिंसा और अराजकता की आग में झुलस रहा है। उस्मान हादी की हत्या के बाद हालात लगातार बदतर होते चले गए हैं। कट्टरपंथी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों ने आम नागरिकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
इसी बीच 18 दिसंबर को मयमनसिंह में हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी थी। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि फेसबुक पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के दावे के कोई ठोस सबूत नहीं मिले। इस मामले को लेकर ब्रिटेन के सांसद टॉम मॉरिसन ने ब्रिटिश विदेश मंत्री को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें:- PIA प्राइवेटाइजेशन पर पाकिस्तान में बवाल, ख्वाजा आसिफ का छलका दर्द, कहा- गलती हमारी नहीं…
शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को लगातार निशाना बनाए जाने के आरोप लग रहे हैं। मोहम्मद यूनुस शांति की अपील जरूर कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात में सुधार होता नहीं दिख रहा है।