अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर B-2 बॉम्बर की दहाड़, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना चुके अमेरिकी बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई। मौका था अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस का, जिसे वॉइट हाउस में खास अंदाज में मनाया गया। इस बार समारोह की अहमियत और बढ़ गई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर दस्तखत किए।
4 जुलाई, शुक्रवार को बिल पर हस्ताक्षर के बाद राष्ट्रपति ट्रंप जब वॉइट हाउस की बालकनी पर आए, तो आसमान में बी-2 बॉम्बर्स का शानदार फ्लाई-पास्ट हुआ। उनके साथ एफ-35 और एफ-22 जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स ने भी वॉइट हाउस के ऊपर से शौर्य प्रदर्शन किया। इस ऐतिहासिक क्षण में फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी राष्ट्रपति के साथ मौजूद थीं।
बिग ब्यूटीफुल बिल पर हस्ताक्षर करने से पहले ट्रंप ने कहा, “अमेरिका पहले से कहीं ज्यादा जीत रहा है।” इस मौके पर व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसद भी मौजूद थे, जिन्होंने एक दिन पहले गुरुवार को इस बिल को कांग्रेस में पारित कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस बिल का कानून बनना ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की एक और अहम उपलब्धि है, जिससे उनकी सत्ता और पार्टी पर पकड़ और मजबूत हुई है।
पाकिस्तान ने अमेरिका को सौंपा अपना परमाणु कंट्रोल, CIA के दावे से मचा हड़कंप
ट्रंप की हालिया उपलब्धियों में इजरायल और ईरान के बीच हुआ युद्धविराम भी शामिल है, जो ईरान की परमाणु साइट्स पर हमले के बाद संभव हो पाया। इस हमले में अमेरिका के बी-2 स्टील्थ बमवर्षक विमानों ने अहम भूमिका निभाई। ट्रंप प्रशासन के अनुसार, इन विमानों ने अत्यंत शक्तिशाली GBU-57 बंकर बस्टर बमों से ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान को निशाना बनाया।
डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा किया था कि इन हमलों के चलते ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से समाप्त हो गया है। हालांकि, अमेरिकी रक्षा विभाग की खुफिया रिपोर्ट ने इस पर संदेह जताया था और कहा था कि ईरान का कार्यक्रम पूरी तरह नष्ट नहीं हुआ, बल्कि कुछ महीनों के लिए धीमा या पीछे जरूर हुआ है। ट्रंप ने इस रिपोर्ट को सिरे से नकार दिया। शुक्रवार को वॉइट हाउस में हुए एक कार्यक्रम में उन पायलटों को भी आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने ईरान पर बमबारी की थी।