ख्वाजा आसिफ (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के सैन्य और राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ भद्दा बयान दिया है। आसिफ ने भारत के हालिया बयानों को प्रोवोकेटिव बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर अब जंग हुई तो भारत अपने फाइटर जेट्स के मलबे के नीचे दब जाएगा।
ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत के सैन्य और राजनीतिक नेताओं के हालिया बयान उनकी आत्मविश्वास वापस लाने की नाकाम कोशिश हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार घरेलू हिंसा और आलोचना से जनता का ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर तनाव बढ़ा रही है। आसिफ का यह बयान वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह के खुलासे के बाद आया है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने धर्म का सहारा लेते हुए कहा, “हमारे रक्षक अल्लाह हैं, पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना मुल्क है। इस बार अगर जंग हुई तो इंशाअल्लाह, भारत अपने ही फाइटर जेट्स के मलबे के नीचे दबा नज़र आएगा।”
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन और फाइटर जेट्स को मार गिराया था। भारत ने इसके समर्थन में कई सबूत भी पेश किए थे। पाकिस्तान ने भी इसी तरह के दावे किए थे, लेकिन आज तक इनमें कोई साझा पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व धर्म और हिंसा के बयान देकर देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था, आंतरिक अशांति और घटती विश्वसनीयता से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तानी नेता इससे पहले भी जनता का ध्यान भटकाने की लिए इस प्रकार के बयान दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: बारिश-बाढ़ और भूस्खलन…नेपाल में आसमानी आफत का कहर जारी, 40 की मौत कई लापता
वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह ने हाल ही में दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने 12–13 उच्च-प्रौद्योगिकी पाकिस्तानी फाइटर जेट्स, जैसे F-16 और J-17, मार गिराए थे। आसिफ की धमकी को एयर मार्शल के खुलासे से तिलमिलाहट माना जा रहा है।