अमेरिका वर्जीनिया शूटिंग मामला (डिजाइन फोटो)
वॉशिंगटन: आए दिन अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं होती रहती है। इस वारदात की वजह से कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है। लेकिन ये थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी बीच एक ताजा मामला अमेरिका के वर्जीनिया स्थित एकोमैक काउंटी से सामने आया है, जहां गोलीबारी होने की वजह सा दो भारतीयों की मौत हो गई है।
शुरुआती जानकारी मिली है कि आरोपी रात के समय शराब खरीदने के लिए स्टोर में आया था। मृतक के भाई ने बताया कि संदिग्ध ने पहले खरीदारी करने का प्रयास किया, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद उसने गोली चला दी। इस हमले में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 56 वर्षीय पिता और उनकी 24 वर्षीय बेटी शामिल हैं, जो गुजरात के मेहसाणा जिले के कनोड़ा गांव के रहने वाले थे।
इतना ही नहीं एक और मामला न्यू मैक्सिको के लास क्रूसेस शहर से सामने आया है, जहां एक पार्क में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम शुक्रवार रात करीब 10 बजे शहर के ‘यंग पार्क’ पहुंची। पार्क में एक कार शो का आयोजन किया गया था और इसमें करीब 200 लोग जुटे थे। पुलिस ने बताया कि इस कार शो के लिए अनुमति नहीं ली गई थी।
इस मामले के बारे में पुलिस ने बतया कि पीड़ितों का पहले घटनास्थल पर ही इलाज किया गया और फिर उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा गया। लास क्रूसेस के पुलिस प्रमुख जेरेमी स्टोरी ने बताया कि पार्क के बड़े हिस्से में 50 से 60 गोले बिखरे मिले, जिससे लगता है कि कई लोगों ने कई आग्नेयास्त्रों से गोलियां चलाईं।
विदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे भारतीय समुदाय में चिंता का माहौल है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, इस इलाके में दहशत का मालौह बना हुआ है।