कभी दुश्मन-कभी दोस्त
कोलंबस: अमेरिका से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार यहां के नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अब अमेरिकी सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे और उन्होंने पद से इस्तीफा भी दे दिया है, जो बीते शुक्रवार से प्रभावी हो गया है।
जानकारी दें कि, नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंस ने बीते गुरुवार को ओहायो के गवर्नर माइक डेविन को इस संबंध में पत्र लिखा। डेविन ही उनकी जगह नए सदस्य को नियुक्त करेंगे। वेंस ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं अमेरिकी सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व करने का विशेषाधिकार देने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। इस पद पर चुने जाते समय मैंने वादा किया था कि मैं इस बात को नहीं भूलूंगा कि मैं कहा से हूं और मैंने हर दिन उन वादे को पूरा करने का प्रयास किया।”
उन्होंने यह भी कहा कि, ‘‘जैसा कि मैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने जा रहा हूं तो मैं यह कहना चाहता हूं कि पिछले दो वर्षों में सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व करना, मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात रही।”
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, ओहियो से सीनेटर के रूप में अपना पहला सार्वजनिक पद शुरू करने के केवल दो साल बाद वेंस देश के 50वें उपराष्ट्रपति बनने वाले हैं। वहीं उनका प्रारंभिक इतिहास ट्रंप का मुखर आलोचक होने का रहा है, जिन्हें उन्होंने एक बार “सांस्कृतिक नायिका” भी कहा था। हालांकि, फिर जैसे-जैसे उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की तैयारी की, वेंस में परिवर्तन आया और वे उस आदमी के कट्टर रक्षक भी बन गए, जिसकी उन्होंने कभी खुब आलोचना की थी।
वहीं वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भी भारतीय-अमेरिकी हैं। उनके पिता आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। वो फिर कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में बस गए थे। उषा का जन्म कैलिफोर्निया में ही हुआ था। वहीं वह सैन डिएगो के उपनगरीय इलाके में पली-बढ़ी हैं। उनके पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और मां एक जीवविज्ञानी हैं।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देकर चुप कराने के मामले में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आज सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में बीते साल ट्रंप को दोषी पाया गया था। इस बाबत न्यूयॉर्क की सर्वोच्च अदालत ने ट्रंप की सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। वहीं ट्रंप की कानूनी टीम की याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि वह सजा देने पर रोक नहीं लगा सकते हैं।
इस मामले पर सुनवाई करने के बाद बीते साल मई में ट्रंप को 34 आपराधिक आरोपों में दोषी पाया था। हालांकि ट्रंप आरोपों से इनकार करते रहे हैं। ट्रंप को आगामी 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)