
अलेप्पो में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया (सोर्स-सोशल मीडिया)
Suicide Attack On Syrian Police: सीरिया के अलेप्पो शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर एक भयावह आत्मघाती हमले ने सुरक्षा व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। बुधवार को एक संदिग्ध हमलावर ने खुद को विस्फोटक बेल्ट से उड़ा लिया, जिसमें एक बहादुर पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीरियाई गृह मंत्रालय के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बल शहर में उत्सव की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात थे। इस हमले ने एक बार फिर सीरिया के सरकारी नियंत्रण वाले इलाकों में आतंकी गतिविधियों के बढ़ते खतरे को उजागर कर दिया है।
अलेप्पो के गवर्नर आजम अल-गरीब ने बताया कि सुरक्षा बल बाब अल-फराज इलाके में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे जब एक संदिग्ध ने चौकी पार करने की कोशिश की। एक बहादुर जवान ने जब उसे शारीरिक रूप से काबू में करने का प्रयास किया, तो आतंकवादी ने अपनी आत्मघाती बेल्ट में विस्फोट कर दिया। अधिकारी की सूझबूझ और शहादत की वजह से एक बड़ी भीड़ को निशाना बनने से बचा लिया गया।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नूरेद्दीन अल-बाबा ने सरकारी टेलीविजन पर जानकारी दी कि हमलावर का वैचारिक संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से होने की प्रबल संभावना है। सीरियाई अधिकारियों ने इसे ‘दाएश’ की हताशा का प्रतीक बताया है जो अब फिर से सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है। पकड़े जाने के डर से हमलावर ने खुद को उड़ाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची थी।
पिछले कुछ महीनों में सीरिया के विभिन्न हिस्सों में आईएस के हमलों में तेजी देखी गई है जो एक गंभीर चिंता का विषय है। हाल ही में 13 दिसंबर को हुए एक हमले में अमेरिकी नागरिकों की मौत के बाद से सीरियाई और अमेरिकी सेना लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है। सीरियाई अधिकारियों ने गुरुवार को भी एक अभियान में आईएस के एक वरिष्ठ कमांडर को मार गिराने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा फैसला: शिकागो, लॉस एंजिल्स और पोर्टलैंड से National Guard हटाने का किया ऐलान
राष्ट्रपति अहमद अल-शारा की हालिया वाशिंगटन यात्रा के बाद सीरिया अब आधिकारिक तौर पर आईएस के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले वैश्विक गठबंधन का हिस्सा बन गया है। शारा खुद एक पूर्व जिहादी रहे हैं जिन्होंने गृहयुद्ध के दौरान इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ी थी। अब दोनों देश मिलकर इस आतंकी विचारधारा को जड़ से खत्म करने के लिए संयुक्त अभियान चला रहे हैं।
इस आत्मघाती हमले के बाद अलेप्पो और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा घेरा और भी कड़ा कर दिया गया है ताकि नए साल के कार्यक्रमों में कोई विघ्न न पड़े। सीरियाई सेना ने आतंकी ठिकानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ व्यापक छापेमारी शुरू कर दी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा बलों के मनोबल को गिराने की किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।






