अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर ब्रिटेन का बड़ा बयान, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया के एक विमान में दुर्घटना हो गई। विमान टेकऑफ के तुरंत बाद एक आवासीय क्षेत्र में गिर गया, जिससे उसमें आग लग गई। इस आग ने आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 230 यात्रियों के अलावा 12 पायलट और क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे। इनमें से 53 यात्री ब्रिटेन के नागरिक थे।
इस हादसे में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके साथ ही इसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद थे। जिनकी इस हादसे में अब निधन की खबर आ रही है। दुर्घटनास्थल से अभी तक लगभग 150 शव बरामद किए गए हैं। अधिकांश शव इतनी भीषण रूप से जल चुके हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। डीएनए जांच के बाद ही उनकी पहचान की जा सकेगी।
ब्रिटिश सरकार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे इस घटना से अवगत हैं और भारतीय स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर घटना के तथ्यों का पता लगाने तथा प्रभावितों को सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही, ब्रिटिश सरकार ने अपने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी को वाणिज्य दूतावास की सहायता चाहिए या अपने परिवारजनों व मित्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता है, तो वे नंबर 020 7008 5000 पर संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस के अनुसार, अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर लगभग 2 बजे उड़ान भरने के बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मैं दुख के साथ पुष्टि करता हूं कि आज अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हम इस घटना में प्रभावित सभी यात्रियों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने आगे कहा कि एयरलाइन्स दुर्घटनास्थल पर आपातकालीन टीमों की मदद के लिए पूरी कोशिश कर रही है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।