अहमदाबाद प्लेन क्रैश, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयरपोर्ट से जैसे ही उड़ान भरा उसके कुछ ही क्षणों बाद ही हादसे का शिकार हो गया। यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान तेजी से नीचे आता हुआ हवाई अड्डे के पास स्थित मेघाणी नगर आवासीय क्षेत्र में गिर गया। विमान में 10 चालक दल के सदस्यों सहित कुल 242 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में लगभग सभी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
यह उड़ान, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी, इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली यात्री सवार थे। हादसे के समय (लगभग दोपहर 2 बजे) विमान को उड़ान भरते ही अचानक नीचे गिरते हुए देखा गया। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विमान के गिरते ही वहां काले धुएं का भारी गुबार उठा। रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया है, और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से संपर्क किया है। उन्होंने दोनों मंत्रियों को अहमदाबाद पहुंचकर पीड़ितों को तुरंत आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर विश्वभर से शोक और संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। इस घटना पर कई राष्ट्राध्यक्षों, राजनयिकों और प्रमुख हस्तियों ने दुख जताया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने भी लंदन जा रहे इस विमान के हादसे में अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। बताया जा रहा है कि इस उड़ान में 53 ब्रिटिश नागरिकों सहित कुल 242 यात्री सवार थे।
प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अहमदाबाद में लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर, खासकर इसमें कई ब्रिटिश नागरिकों के होने की जानकारी, वाकई भयावह है। उन्होंने आगे कहा, “मुझे इस घटना की इस घटना से जुड़ी सारी जानकारी दी जा रही है। इस दुखद घड़ी में मैं सभी यात्रियों और उनके परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि अहमदाबाद की यह दुर्घटना को “दिल दहला देने वाली ” है और इस त्रासदी में प्रभावित परिवारों व भारतीय जनता के प्रति गहरी संवेदना जताई।
Heartbreaking news is coming from Ahmedabad.😢 My heartfelt sympathy to the families and near ones of the victims and to all Indian people and the Government of India over this tragic major catastrophe! 🙏🏻
— Denis Alipov 🇷🇺 (@AmbRus_India) June 12, 2025
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, “अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की दुखद खबर ने सभी को व्यथित कर दिया है। इस दर्दनाक घटना में प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। यूरोप आपके दुख में पूरी तरह साझीदार है। प्रिय नरेंद्र मोदी, इस मुश्किल समय में यूरोप आपके और समस्त भारतीय जनता के साथ मजबूती से खड़ा है।”
Heartbreaking news from India with the tragic plane crash in Ahmedabad.
My deepest condolences to the families and loved ones grieving this terrible loss.
We share your pain. Dear @narendramodi, Europe stands in solidarity with you and the people of India in this moment of… https://t.co/jWdKEmGGW1
— Ursula von der Leyen (@vonderleyen) June 12, 2025
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि भारत में यात्री विमान दुर्घटना की भयानक खबर मिली है। इस दुखद दिन पर भारत के सभी लोगों के प्रति संवेदना। हमारी संवेदनाएं भारत, यू.के, पुर्तगाल और कनाडा में सभी पीड़ितों के रिश्तेदारों और करीबी लोगों के साथ हैं। हम इस दुखद दिन पर आपके सदमे और दुःख को साझा करते हैं। हम सभी प्रार्थना करते हैं कि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जाए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
Horrible news of a passenger plane crash in India. My deepest condolences to Prime Minister @narendramodi and the entire people of India on this tragic day. Our thoughts are with all victims’ relatives and close ones in India, the UK, Portugal, and Canada. We share your shock and…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 12, 2025
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी अहमदाबाद हादसे पर पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, “इस हादसे से मैं गहरा दुखी हूं। इस मुश्किल घड़ी में मालदीव की सरकार और जनता भारत सरकार व भारतीय जनता के साथ पूरी एकजुटता के साथ है।”
I express profound sadness at the tragic crash of @airindia flight AI 171 near Ahmedabad.
At this difficult time, the government and people of #Maldives stand in solidarity with the people and the Government of India.
— Dr Mohamed Muizzu (@MMuizzu) June 12, 2025