सीएम ममता बनर्जी व कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल (सोर्स-सोशल मीडिया)
कोलकाता: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को लेकर सीएम ममता बनर्जी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की बात कही है। कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने शनिवार को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोपी को दोषी पाए जाने पर ‘कठोरतम सजा’ मिले।
गोयल मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और गिरफ्तार व्यक्ति कथित तौर पर परिस्थितिजन्य साक्ष्यों तथा रात की ड्यूटी के दौरान मौजूद रहे अन्य डॉक्टरों से मिले विवरण के आधार पर इसमें शामिल लगता है। उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन किया गया है और सबूतों के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- रियासी में आतंकी हमले में मारे गए बस चालक की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी, राज्यपाल ने सौंपा ज्वाइनिंग लेटर
गोयल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हत्या के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का भी मामला है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी की गई और प्रक्रिया के दौरान मृतका के परिवार के सदस्य मौजूद थे।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जहां तक आरोपी की बात है, तो अपराध में उसकी गहरी संलिप्तता है। वह बड़ा अपराधी है। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच पारदर्शी तरीके से की जाएगी, और अगर परिवार मांग करता है, तो जांच किसी अन्य एजेंसी से कराई जा सकती है। पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि गिरफ्तार व्यक्ति एक बाहरी व्यक्ति है जिसकी अस्पताल के विभिन्न विभागों तक आसान पहुंच थी। उन्होंने कहा कि उसकी गतिविधियां काफी संदिग्ध हैं और ऐसा लगता है कि वह सीधे तौर पर अपराध में शामिल है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले में आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करेगी। बनर्जी ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मामले की सुनवाई ‘फास्ट ट्रैक’ अदालत में हो।
यह भी पढ़ें:- अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी, 2 जवान शहीद तीन घायल
-एजेंसी इनपुट के साथ