West Bengal News: पश्चिम बंगाल के वर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़
Burdwan Railway Station Stampede: रविवार को वर्धमान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अफरातफरी मच गई। प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली फुट ओवरब्रिज (FOB) की सीढ़ियों पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें कम से कम 7 यात्री घायल हुए। घायलों को तुरंत बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
चश्मदीदों के अनुसार, शाम के समय प्लेटफॉर्म नंबर 4, 6 और 7 पर एक साथ तीन ट्रेनें खड़ी थीं। प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हावड़ा मेन लाइन की लोकल ट्रेन के यात्री एक ही समय में चढ़ने और उतरने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से सीढ़ियों पर भीड़ एकत्रित हो गई, जिससे अफरातफरी फैल गई।
बर्धमान : रविवार शाम बर्धमान स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के बीच बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन पकड़ने की जल्दबाज़ी में मची भगदड़ में कम से कम 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। pic.twitter.com/cFvvhTuiYu — Syeda Shabana (@JournoShabana) October 12, 2025
भीड़ में कुछ यात्री नीचे गिर गए, जबकि बाहर निकलने की कोशिश में अन्य यात्रियों ने अनजाने में गिरे हुए लोगों पर कदम रख दिया। घटना के दौरान केवल 10 मिनट (शाम 5:15 से 5:25 बजे) में यह स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस फोर्स (आरपीएफ) और जीआरपी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया और फुट ओवरब्रिज पर भीड़ को नियंत्रित किया। अधिकारियों का कहना है कि अब सभी घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन इस घटना की गहन जांच की जा रही है कि भगदड़ कैसे और क्यों हुई।
प्लेटफॉर्म 5 पर हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 4 पर हावड़ा मेन लाइन की लोकल ट्रेन थी। रेल यात्रियों ने बताया कि अचानक भीड़ बढ़ने से कोई संभाल नहीं पाया। आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि फुट ओवरब्रिज पर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। हादसे के बाद स्टेशन के कर्मचारी और सुरक्षा टीम ने यात्रियों को संभाला और प्लेटफॉर्म पर स्पेशल सुरक्षा इंतजाम किए।