(फाइल फोटो-ममता बैनर्जी)
कोलकाता: जहां एक तरफ कोलकाता नगर निगम (KMC) के स्कूलों में विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द कर दी और ईद की छुट्टियां दो दिन के लिए और बढ़ा दी गई । वहीं इस मामले में बंगाल की सियासत भयंकर गरमा गई।
इधर कोलकाता नगर निगम (KMC) के अधिकारियों ने बीते बुधवार को अपने शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को हिंदी माध्यम स्कूलों में विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द करने और इस वर्ष ईद-उल-फितर की छुट्टी एक दिन से बढ़ाकर दो दिन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं केएमसी के नगर आयुक्त द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के बाद निगम के शिक्षा विभाग के मुख्य प्रबंधक ने एक भूल-सुधार पत्र जारी कर छुट्टियों से जुड़े पुराने आदेश को रद्द कर दिया।
Welcome to Mamata Banerjee’s Islamic Caliphate of West Bengal.
Earlier, the Chief Minister unilaterally slashed reservations under the OBC sub-quota and arbitrarily included Muslims, denying OBCs their rightful dues. The Calcutta High Court has rightly struck it down, and the… pic.twitter.com/CBnkQPu2tw
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 26, 2025
दरअसल मामले पर BJP महासचिव जगन्नाथ चटर्जी ने आरोप लगाया था कि, पश्चिम बंगाल को अब बांग्लादेश बनाया जा रहा है। विवाद बढ़ने के बाद कोलकाता नगर निगम ने साफ किया कि हिंदी माध्यम KMCP स्कूलों के लिए छुट्टियों की लिस्ट की अधिसूचना सक्षम प्राधिकारी से उचित सहमति लिए बिना जारी की गई थी।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं कोलकाता नगर निगम के शिक्षा विभाग के मुख्य प्रबंधक के इस जारी पत्र में कहा गया कि, आदेश में ‘‘अनजाने में मुद्रण संबंधी गलतियां” हुई थीं। पच्चीस फरवरी की तारीख वाले इस नोटिस पर केएमसी के शिक्षा विभाग के मुख्य प्रबंधक के हस्ताक्षर हैं। मीडिया को जारी बयान में नगर निगम आयुक्त ने कहा कि ‘‘हिंदी माध्यम केएमसीपी स्कूलों के लिए अवकाश सूची के बारे में आदेश केएमसी के सक्षम प्राधिकारी से कोई सहमति प्राप्त किए बिना जारी किया गया था।”
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बयान में कहा गया है कि इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बयान में कहा गया कि चूंकि यह आदेश निगम के सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना जारी किया गया था, इसलिए इसे रद्द किया जाता है। इसमें कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार की छुट्टियों की सूची को मौजूदा मानदंडों के अनुसार बनाए रखते हुए एक संशोधित आदेश जारी किया जाएगा।”
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
लेकिन इस घटनाक्रम ने बंगाल में एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है, जिसमें BJP नेता अमित मालवीय ने छुट्टियों के आवंटन में कथित बदलावों को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर जमकर निशाना साधा है।