पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हुए बवाल की कुछ झलकियां
कोलकाता: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में शनिवार को जगह-जगह से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आ रही है। घटना दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसभा क्षेत्र के कुलतली इलाके की है। बताया जा रहा है। मतदान शुरू होने के चंद ही समय बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीन को ही तालाब में फेंक दिया गया। सेक्टर अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज की गई और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि, जयनगर लोकसभा क्षेत्र के कुलतली इलाके में पोलिंग बूथ पर सुबह मतदान शुरू होने के बाद राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों को मतदान करने से रोकने लगे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते झड़प बढ़ गई। मतदान शुरू होने के 20 मिनट के अंदर ही ईवीएम और वीवीपैट मशीन को ही तालाब में फेंक दिया गया।
West Bengal Chief Electoral Office tweets, “Today morning at 6.40 am Reserve EVMs & papers of Sector Officer near Benimadhavpur FP school, at 129-Kultali AC of 19-Jaynagar (SC) PC has been looted by local mob and 1 CU, 1 BU , 2VVPAT machines have been thrown inside a pond…FIR… pic.twitter.com/fciLxNL9jL — ANI (@ANI) June 1, 2024
मामले की सूचना पाते ही स्थिति संभालने मौके पर पुलिस को ग्रामीणों के गुस्सा का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों के आगे पेड़ों की शाखाएं फेंककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इलाके में तनाव का माहौल बरकरार है। घटना कुलतली के मेरीगंज के बूथ नंबर 40 और 41 की बताई जा रही है।
पश्चिम बंगाल मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म X पर पोस्टा कर जानकारी दी कि सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर एससी पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए और 1 सीयू, 1 बीयू को गोली मार दी गई। 2 वीवीपीएटी मशीनें तालाब में फेंक दी गई हैं।
सेक्टर अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सेक्टर के अंतर्गत आने वाले सभी छह बूथों पर मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है। सेक्टर अधिकारी को नई ईवीएम और कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं।