पश्चिम बंगाल में बवाल के दौरान दो बाइकों में लगा दी गई आग
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। बंगाल बार-बार जल रहा है और यह क्यों हो रहा है इसका सरकार के पास जवाब नहीं है। मुर्शिदाबाद के बाद बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले के रवींद्र नगर इलाके में बवाल हो गया। यहां फल की दुकान की जगह तुलसी मंच लगाने पर शुरू हुआ विरोध बड़ी झड़प में बदल गया। इसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए और उपद्रव शुरू हो गया।
बंगाल में यह घटना पुलिस स्टेशन के बाहर ही हुई। इस दौरान दोनों गुटों की ओर से गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी के साथ पुलिस पर भी पथराव किया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात काबू किए। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि रविंद्रनगर में एक फल कारोबारी जहां अपनी दुकान लगाता था वहां पर तुलसी मंच लगा दिया गया था। वह कुछ दिनों के लिए बाहर गया था इसी दौरान उस जगह पर तुलसी मंच लगा दिया गया। फल कारोबारी लौटा तो उसने विरोध शुरू कर दिया। इसी दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए।
फल की दुकान लगाने को लेकर शुरू हुई मामूली झड़प देखते ही देखते बड़ा रूप ले लेती है। इस दौरान दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो जाती है और फिर जमकर तोड़फोड़ होती है। इस दौरान पुलिस जब लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज करती है तो बवाल और बढ़ जाता है। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मोर्चा संभाला तो उसपर भी पथराव किए जाने लगे। दो बाइकों समेत पुलिस जीप को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ हालात पर काबू पाया।
घटना में पांच स्थानीय लोगों के साथ महिला कॉन्सटेबल समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बवाल कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि कई अन्य की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक अन्य उपद्रवियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा नेताओें का आरोप है कि रवींद्र नगर पुलिस स्टेशन के पास मेटियाब्रुज क्षेत्र में महेशतला में शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई। यह भी कहा कि मंदिर समिति की जमीन पर यहां अवैध रूप से कब्जा किया गया है। विरोध करने पर तुलसी मंच में तोड़फोड़ के साथ हिन्दुओं के घर और दुकान में भी तोड़फोड़ की गई।
5 लाख के इनामी नक्सल कमांडर सहित 2 नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी
टीएमसी सरकार ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा है कि यह दो गुटों के बीच का विवाद है। फल की दुकान को लेकर विवाद हुआ है। भाजपा इसे साम्प्रदायिक रूप देने की कोशिश कर रही है। बीजेपी इस मामले में अपनी राजनीति बंद करे।