सुवेंदु अधिकारी (Image- Social Media)
Suvendu Adhikari: टीएमसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पश्चिम बंगाल का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और एक शख्स के बीच बहस होती दिख रही है। बहस तब शुरू हुई जब एक शख्स उनकी कार के सामने आ गया और जय बांग्ला के नारे लगाने लगा। शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता हैं। उनका काफिला वहां से गुजर रहा था। तभी अचानक एक शख्स उनकी कार के सामने आ गया और नारे लगाने लगा। इसके बाद हंगामा मच गया।
शुभेंदु अधिकारी अपनी कार से उतरे और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ उस शख्स को घेर लिया। तृणमूल कांग्रेस ने 1.2 मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही टीएमसी ने कैप्शन में लिखा है कि सिर्फ दो शब्द @BJP4India को हिलाने के लिए काफी हैं। जय बांग्ला!
टीएमसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि शुभेंदु अधिकारी हुगली जिले में एक पार्टी कार्यक्रम में जा रहे हैं। वह उस व्यक्ति को रोकते हैं। उस व्यक्ति का नाम मुंशी अली है। टीएमसी ने आरोप लगाया कि शुभेंदु अधिकारी ने मुंशी अली से जय श्री राम कहने को कहा। जब उन्होंने मना किया, तो उन्होंने उसे रोहिंग्या कहा। बंगाल की राजनीति में घुसपैठिए को रोहिंग्या कहा जाता है।
शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं एक हिंदू हूं। आरोप है कि उन्होंने उस व्यक्ति की ज़िंदा खाल उतारने की भी धमकी दी। मुंशी अली ने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। मुंशी ने कहा कि वह देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मज़दूरों पर हो रहे हमलों की खबरों से परेशान हैं।
यह भी पढ़ें- प्रज्वल रेवन्ना को उम्र कैद की सजा, नौकरानी ने लगाया था रेप का आरोप
मुंशी अली ने कहा कि जब उन्होंने सुना कि शुभेंदु अधिकारी आ रहे हैं, तो वह वहां पहुंच गए। वह उनसे पूछना चाहते थे कि भाजपा शासित राज्यों में प्रवासी मज़दूरों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? मुंशी अली ने आरोप लगाया कि उन्होंने मुझसे ‘जय श्री राम’ कहने को कहा। मैंने उनसे कहा कि चाहे वे मेरा गला भी काट दें, मैं यह नहीं कहूँगा। मुंशी अली ने जय बांग्ला कहा और कहा कि वह इसे बार-बार कहेंगे।