पश्चिम बंगाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य (फोटो- सोशल मीडिया)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने पद संभालते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है। शनिवार को कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार और लोकतंत्र की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पढ़े-लिखे मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि वे तुष्टीकरण और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली ममता सरकार के खिलाफ खड़े हों और बदलाव के लिए आगे आएं।
समिक भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों पर आधारित एक समावेशी विचारधारा वाली पार्टी है, जो केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि बंगाल के सभी वर्गों के उत्थान की पक्षधर है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी ने राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर दी है और मुस्लिम समुदाय को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब मुसलमान, हिंदी भाषी और अन्य सभी बंगालवासी इस व्यवस्था के खिलाफ मिलकर खड़े हों।
ममता सरकार को बताया कट्टरपंथियों का संरक्षक
भट्टाचार्य ने अपने भाषण में दावा किया कि ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य में कट्टरपंथियों को राजनीतिक संरक्षण दिया है। उन्होंने कहा, “हम किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जब किसी विचारधारा से राज्य की शांति, शिक्षा और कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचता है, तो उसका विरोध जरूरी है।” उन्होंने साफ किया कि भाजपा का उद्देश्य राज्य में किसी एक वर्ग का तुष्टीकरण नहीं, बल्कि समग्र विकास है।
समिक भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि भाजपा बंगाल में हर उस आवाज को साथ लेगी जो लोकतंत्र की बहाली और ईमानदारी से शासन चाहती है। उन्होंने यह भी चेताया कि यदि ममता सरकार के ‘संगठित उत्पीड़न’ को नहीं रोका गया, तो भाजपा राज्यभर में आंदोलन करेगी।
टीएमसी पर मुस्लिमों के उत्पीड़न का आरोप
बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि ममता सरकार खुद मुस्लिमों पर अत्याचार करवा रही है। उन्होंने दावा किया कि कई मौकों पर टीएमसी के गुंडों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर जलाए, उनकी हत्या की और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा, यह सरकार मुसलमानों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करती है, लेकिन जब अत्याचार होते हैं तो कोई साथ नहीं देता।
यह भी पढ़ें: PM मोदी की ब्राजील राजकीय यात्रा: 57 साल बाद ऐतिहासिक दौरा, आतंकवाद रोधी…
समिक भट्टाचार्य का यह बयान भाजपा के आगामी चुनावी अभियान की दिशा तय कर सकता है। उनका साफ संदेश है कि राज्य में बदलाव के लिए हर वर्ग, खासकर जागरूक मुस्लिम समाज को आगे आना होगा।