पीएम नरेंद्र मोदी (सौजन्य-एएनआई)
अलीपुरद्वार : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर पीएम मोदी ने जमसकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल को हिंसा और भ्रष्टाचार की राजनीति से मुक्ति चाहिए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोगों को बीजेपी के डेवलपमेंट मॉडल का बेसब्री से इंतजार है। पश्चिम बंगाल के अलीदपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल चारों ओर संकटों से घिरा हुआ है।
पीएम मोदी के मुताबिक पहला संकट है समाज में फैलती हिंसा और अराजकता। वहीं पीएम मोदी ने दूसरे संकट पर बोलते हुए कहा कि हमारी माताएं और बहनें असुरक्षित हैं और जघन्य अपराधों का शिकार हो रही हैं। तीसरा, युवाओं में अत्यधिक निराशा और बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का संकट है। चौथा, व्यवस्था में विश्वास में लगातार कमी आ रही है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सत्ताधारी दल की स्वार्थी राजनीति ने गरीबों के अधिकार छीन लिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि इस महीने की शुरुआत में पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर भारत में आतंक फैलाने वालों को करारा जवाब था।
Addressing a @BJP4Bengal rally in Alipurduar. West Bengal’s potential has been stifled by TMC’s misgovernance.
https://t.co/jrPGM9xrWL— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर बंगाल में पीएम मोदी बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया, वह सिर्फ भारत पर हमला नहीं था, बल्कि मानवता और भाईचारे पर हमला था। आतंकवादियों ने भारत के कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। उन्होंने भारत को विभाजित करने की भी साजिश रची। लेकिन पूरी दुनिया देख रही है कि भारत पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है। हमने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए एकजुट होकर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है।”