कोलकाता एयरपोर्ट (सोर्स-सोशल मीडिया)
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस व्यक्ति ने हवाई जहाज में बम होने की जानकारी दी थी। हालांकि जांच के बाद मामला झूठा निकला है। उसके बाद गलत जानकारी देने वाले को हिरासत में ले लिया गया है।
एयरपोर्ट सूत्रों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी सूचना देने वाले को एयरपोर्ट के बोर्डिंग एरिया से हिरासत में लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। जैसे ही जहाज में बम की जानकारी मिली तो सुरक्षा एजेंसियां और डॉग स्क्वॉड की टीम विमान की तलाशी करने लगीं। जांच के बाद मामला झूठा निकला है, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- J&K: किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद हुआ सेना का जेसीओ; तीन जवान घायल, गोलीबारी जारी
कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने विमान में बम होने का झूठा दावा करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उसे एयरपोर्ट के बोर्डिंग एरिया से हिरासत में लिया गया। कोलकाता एयरपोर्ट के सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां विमान की तलाशी ले रही हैं।
इस मामसे पर एनएससीबीआई एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. प्रवत रंजन बेउरिया के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, “दोपहर करीब 2:45 बजे पता चला कि एक्स हैंडल ‘आई वांट स्लिट योर थ्रोट’ पर संदेश पोस्ट किए गए थे कि कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़ी सात उड़ानों में बम रखे गए हैं।”
इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सात विमान को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिली थी, जिसमें से पांच इंडिगो और दो विस्तारा के लिए थीं। जिसके बाद सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित कर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया था। हालांकि बाद में बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) ने एक बैठक की, जिसमें उन्होंने बताया कि यह केवल एक अफवाह है। साथ ही बीटीएसी समिति ने बम की धमकियों से जुड़ी अफवाह से लोगों में जो घबराहट की स्थिति पैदा हुई उससे बचने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए।
यह भी पढ़ें:- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरी बार कल जाएंगे झारखंड, एक के बाद एक करेंगे 4 रैलियों का आयोजन
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले, सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कोलकाता एयरपोर्ट पर भारत स्थित एयरलाइन्स द्वारा संचालित सात उड़ानों को बम की धमकी वाले संदेश मिले थे। वहीं पिछले 15 दिनों में भारतीय एयरलाइन ऑपरेटरों द्वारा संचालित 410 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बम की झूठी धमकियां मिली हैं।