
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मथुरापुर जिले के भाजपा सोशल मीडिया संयोजक पृथ्वीराज नस्कर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। भाजपा ने इस घटना पर कहा कि इसमें कौन शामिल है और किस मकसद से शामिल है, इसका अंदाजा हर कोई आसानी से लगा सकता है।
भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में एक और भयावह त्रासदी, भाजपा के मथुरापुर जिला सोशल मीडिया संयोजक पृथ्वीराज नस्कर का ममता बनर्जी के टीएमसी गुंडों द्वारा अपहरण, अत्याचार और हत्या कर दी गई।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि तीन दिन तक लापता रहने के बाद उनके निर्जीव शरीर को मंदिरबाजार पार्टी कार्यालय में छोड़ दिया गया, जबकि ममता की मिली-जुली पुलिस ने मदद के लिए उनके परिवार की बेताब अपीलों को नजरअंदाज कर दिया। बीजेपी ने कहा कि यह बर्बर शासन आतंक, रक्तपात और क्रूरता के माध्यम से विपक्ष को चुप कराने में कोई कसर नहीं छोड़ता।
यहां पढ़ें – पुणे में एकनाथ शिंदे ने VBA अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर से की मुलाकात
भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को अराजक, खून से लथपथ तानाशाही में बदल दिया है। लेकिन बीजेपी पीछे नहीं हटेगी। न्याय मिलेगा तथा यह अत्याचार ख़त्म हो जायेगा।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में BJP नेता का शव पेड़ से लटका मिला है। बता दें कि युवक के दोनों हाथ बंधे थे। घटना के बाद गांव वालों ने हंगामा कर दिया और मौके पर पुलिस पहुंची तो लोगों ने सरकारी वाहन को घेरकर विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की भी कोशिश की गई। यह घटना बांकुड़ा के गंगाजलघाटी थाना इलाके के निधिरामपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह एक स्कूल परिसर में BJP नेता दीपू मिश्रा का शव पेड़ से लटकता मिला।
यहां पढ़ें- हावड़ा के नालपुर में रेल हादसा, पटरी से उतरी शालीमार सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन






