अमित शाह, ममता बनर्जी
Amit Shah on West Bengal Chunav: बंगाल फतह करने के मिशन में भाजपा पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता की धरती से जीत का शंखनाद कर दिया है। पश्चिम बंगाल में जीत का रास्ता कहां से होकर जाएगा और चुनाव में क्या लक्ष्य होगा, अमित शाह ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। जी हां, अमित शाह ने बंगाल भाजपा को बता दिया है कि पार्टी के लिए बंगाल में जीत की राह कहां से गुजर सकती है। उनके मुताबिक, अगर कोलकाता और आसपास के इलाकों की 28 में से 22 सीटें मिल जाती हैं, तो भाजपा की सरकार बनना तय है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बंगाल में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से 2026 के विधानसभा चुनावों में जीत को मन में पक्का करने की अपील की। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता से रवाना होने से कुछ घंटे पहले अमित शाह ने कहा, “दिल पर लिख लो, इस बार हमारी सरकार।” पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने एक विशेष लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और इससे हमें पीड़ा होती है। इस बार मुझे कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों से 28 में से 22 सीटें चाहिए।” इससे एक दिन पहले, यानी मंगलवार को अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी बंगाल में दो-तिहाई बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी।
दरअसल, कोलकाता और उसके आसपास के शहरी इलाकों में जादवपुर, दमदम, जोरासांको और श्यामपुकुर जैसे केंद्रीय क्षेत्र शामिल हैं। ये ऐसे इलाके हैं जहां ममता बनर्जी की टीएमसी की मजबूत पकड़ मानी जाती है। अब तक इन क्षेत्रों में कमल नहीं खिल सका है। साल 2021 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी यहां एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो पाई थी। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव की गिनती के दौरान जोरासांको और श्यामपुकुर में बीजेपी आगे रही थी। यही पार्टी के लिए उम्मीद की एक किरण है।
अपने करीब एक घंटे के भाषण में अमित शाह ने भवानीपुर का जिक्र किया। यह वही विधानसभा क्षेत्र है जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 का उपचुनाव जीता था। जब उन्होंने शुरुआत में कहा कि बीजेपी वहां तीन नगर निगम वार्डों में आगे थी, तो पार्टी कार्यकर्ता नवीन मिश्रा उन्हें सुधारने के लिए खड़े हो गए। अमित शाह ने अपनी गलती मान ली। उन्होंने बात ठीक करते हुए कहा, “कड़ी मेहनत के कारण हम भवानीपुर में पांच नगर निगम वार्डों में आगे रहे।”
यह भी पढ़ें- पहले मतदाता सरकार चुनते थे…अब सरकार चुन रही वोटर, अभिषेक बनर्जी बोले- ज्ञानेश कुमार में हिम्मत…
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अमित शाह कोलकाता बेल्ट में बड़ी सफलता चाहते हैं। कोलकाता के आसपास, पूर्व और दक्षिण में उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में और पश्चिम में हुगली नदी के पार हावड़ा जिले में करीब 140 सीटें हैं। एक बंगाल बीजेपी नेता ने कहा, “ये ऐसे इलाके हैं जहां पार्टी अभी भी कमजोर मानी जाती है। अमित शाह चाहते हैं कि हम इस क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाएं।” गौरतलब है कि अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ममता सरकार के खिलाफ भाजपा ने अभी से आक्रामक रुख अपना लिया है।