वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Zomato Mistake : आज के समय में केक सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि हर खास मौके की पहचान बन चुका है। जन्मदिन हो, सालगिरह हो या कोई सरप्राइज केक पर लिखी एक लाइन पूरे माहौल को खास बना देती है।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जोमेटो की एक छोटी-सी गलती ने इस खुशी को हंसी का कारण बना दिया। वीडियो में दिख रहा केक बर्थडे के लिए ऑर्डर किया गया था, लेकिन उस पर ‘Happy Birthday’ की जगह कुछ ऐसा लिखा था, जिसे देखकर हर कोई ठहाके लगाने लगा।
यह वीडियो नक्षत्र नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में बर्थडे सेलिब्रेशन का माहौल दिखता है, लेकिन जैसे ही कैमरा केक पर जाता है, सबकी हंसी छूट जाती है। केक पर लिखा था- ‘Leave at Security’।
दरअसल, केक ऑर्डर करते समय यूजर ने जोमेटो ऐप पर दो अलग-अलग चीजें लिखी थीं। एक मैसेज केक पर लिखने के लिए और दूसरा डिलीवरी इंस्ट्रक्शन में, जिसमें बताया गया था कि केक सिक्योरिटी के पास छोड़ दिया जाए। लेकिन जोमेटो की तरफ से हुई कंफ्यूजन में डिलीवरी इंस्ट्रक्शन ही केक पर प्रिंट हो गया।
ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली के करोल बाग से दुबई की बुर्ज खलीफा व्यू बालकनी तक, 5 लाख महीने के किराए ने उड़ाए होश
इस मजेदार गलती का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग न सिर्फ वीडियो शेयर कर रहे हैं, बल्कि कमेंट सेक्शन में जोमेटो की जमकर चुटकी भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जोमेटो ने डिलीवरी इंस्ट्रक्शन 100% फॉलो कर लिया।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “अब केक ऑर्डर करने से पहले मैसेज तीन बार चेक करूंगा।”
कई लोगों ने इसे जोमेटो का सबसे फनी मोमेंट बताया। यह घटना भले ही मजाक बन गई हो, लेकिन साथ ही यह भी सिखाती है कि ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त हर डिटेल ध्यान से भरना जरूरी है, वरना ‘Happy Birthday’ की जगह ‘Leave at Security’ भी लिखा आ सकता है।