वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cameraman Viral Video : आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री को बेहद खास बनाने का चलन बढ़ गया है। इसके लिए शानदार लाइटिंग, म्यूजिक और प्रोफेशनल फोटोग्राफर-वीडियोग्राफर बुलाए जाते हैं ताकि हर पल कैमरे में कैद हो सके। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दुल्हन की एंट्री से ज्यादा चर्चा एक कैमरामैन की एंट्री की हो रही है।
यह वीडियो शादी समारोह का है, जहां कैमरामैन पूरे जोश और प्रोफेशनल अंदाज में दुल्हन की एंट्री रिकॉर्ड करने पहुंचता है, लेकिन उसके साथ ऐसा हो जाता है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कैमरामैन दुल्हन के पीछे-पीछे चलते हुए उसकी एंट्री शूट कर रहे होते हैं। पहला कैमरामैन गिंबल कैमरे के साथ आराम से आगे बढ़ जाता है, लेकिन दूसरा जैसे ही चिकनी फर्श पर कदम रखता है, वह अचानक फिसल जाता है। इस दौरान उसका कैमरा हवा में उछलता हुआ जमीन पर गिर जाता है और वह खुद भी धड़ाम से नीचे गिर पड़ता है।
कुछ सेकंड के लिए माहौल में सन्नाटा छा जाता है और दूल्हा भी यह देखकर चौंक जाता है। हालांकि, कैमरा गिरने और खुद फिसलने के बावजूद कैमरामैन तुरंत उठता है, कैमरा संभालता है और बिना किसी हिचक के दोबारा शूटिंग शुरू कर देता है।
ये खबर भी पढ़ें : पापा-बिटिया का क्यूट डांस जीत रहा दिल, ‘मलंग सजना’ गाने पर नन्ही बच्ची ने मचाया धमाल; वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shiivam33 नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “दुल्हन की एंट्री स्मूथ थी, मेरी नहीं।” यह वीडियो महज कुछ घंटों में करोड़ों बार देखा जा चुका है और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।
लोग कमेंट सेक्शन में कैमरामैन के प्रोफेशनलिज्म और समर्पण की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि असली हीरो कैमरे के पीछे खड़े लोग होते हैं, जो गिरने के बाद भी काम नहीं छोड़ते। यह वीडियो दिखाता है कि सच में “Show Must Go On” सिर्फ कहावत नहीं, बल्कि मेहनती लोगों की पहचान है।