वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Foreigner Viral Video : सोशल मीडिया पर विदेशी कंटेंट क्रिएटर्स के वायरल होने की सबसे बड़ी वजहों में से एक उनकी हिंदी बोलने की क्षमता मानी जाती है। अगर कोई विदेशी साफ और मजेदार अंदाज में हिंदी बोल ले, तो उसके वायरल होने की संभावनाएं अपने आप बढ़ जाती हैं।
ऐसा ही कुछ इन दिनों इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रहा है, जहां ‘The Language Blondie’ नाम से एक्टिव विदेशी महिला टियोना का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। टियोना ने “How To Speak Hindi?” यानी ‘हिंदी कैसे बोलें?’ के टाइटल के साथ एक रील पोस्ट की, जिसे एक ही दिन में 77 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
टियोना का यह वीडियो खासतौर पर उन विदेशियों के लिए बनाया गया है, जो भारत में बतौर टूरिस्ट आते हैं और थोड़ी-बहुत हिंदी सीखना चाहते हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो की असली ऑडियंस भारतीय बन गए हैं। वीडियो में टियोना बताती हैं कि हिंदी कोई मुश्किल भाषा नहीं है।
उनके मुताबिक, अगर किसी को भारत में घुलना-मिलना है, तो सिर्फ एक शब्द सीख लेना काफी है और वो शब्द है ‘अच्छा’। वह मजेदार अंदाज में समझाती हैं कि ‘अच्छा’ शब्द को Good, Very Good, Okay और समझ आने की स्थिति में ‘अच्छा-अच्छा’ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो में वह ‘अच्छा’ बोलने के कई अलग-अलग तरीके भी बताती हैं, जिसे देखकर लोग हंसते भी हैं और रिलेट भी करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बृज भूषण शरण सिंह और प्रवीण सिंह के समर्थक भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट, सामने आया मारपीट का VIDEO
इस रील को टियोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @thelanguageblondie पर “Hindi is like super easy yaar” कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। महज 24 घंटे में इस वीडियो को करीब 78 लाख व्यूज, 6 लाख से ज्यादा लाइक्स और 16 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग टियोना की हिंदी और उनके अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कोई “आप बहुत अच्छा बोलते हो” लिख रहा है, तो कोई मजाक में “अच्छा… हमको सिखरिया” कह रहा है। कुल मिलाकर यह वीडियो यह दिखाता है कि हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने का जरिया भी है।