वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Monkey Viral Video : भारत की हाईटेक और सबसे तेज ट्रेनों में गिनी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह तकनीक या रफ्तार नहीं बल्कि एक बंदर है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन का लोको पायलट केबिन खुला हुआ है।
इसी दौरान एक बंदर इधर-उधर देखते हुए अचानक केबिन के अंदर कूद जाता है। आमतौर पर ट्रेन के इस हिस्से में केवल लोको पायलट और अधिकृत रेलवे कर्मचारी ही प्रवेश कर सकते हैं, ऐसे में बंदर का अंदर घुसना लोगों के लिए हैरान करने वाला है।
वीडियो में आगे दिखता है कि एक रेलवे कर्मचारी जब केबिन में प्रवेश करता है, तो अंदर मौजूद बंदर अचानक उसकी ओर छलांग लगा देता है। डर के मारे कर्मचारी तुरंत बाहर निकल आता है और बंदर भी उसके पीछे-पीछे बाहर आ जाता है। हालांकि, यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, इसलिए किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई।
लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर ट्रेन चलती हालत में होती, तो यह घटना गंभीर हादसे का कारण बन सकती थी। वंदे भारत के लोको पायलट केबिन में कई संवेदनशील तकनीकी सिस्टम लगे होते हैं, जिन्हें नुकसान पहुंचना यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : MP के अस्पतालों में चूहों का आतंक, इंदौर-जबलपुर के बाद सतना में धावा; 40 नवजातों की जान पर खतरा
यह वीडियो 19 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर @_ashish_mishra98 नाम के यूजर ने पोस्ट किया था, जिसे अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 92 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस घटना को मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं।
किसी ने लिखा, “आज ट्रेन तेरा भाई चलाएगा,” तो किसी ने कहा, “बंदर को भी वंदे भारत की सवारी करनी थी।” हालांकि, कई लोग इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि लोको पायलट केबिन का गेट खुला क्यों छोड़ा गया। यह वीडियो एक बार फिर रेलवे सुरक्षा और जिम्मेदारी पर बहस छेड़ रहा है।