वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Best Friends Reunion : दोस्ती अगर सच्ची हो तो दूरी मायने नहीं रखती। ऐसा ही एक भावुक और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका में रहने वाला एक युवक अपने दोस्त को सरप्राइज देने के लिए करीब 12,800 किलोमीटर का सफर तय कर पुणे पहुंच जाता है।
यह वीडियो दोस्ती की उस मिसाल को दिखाता है, जहां सालों बाद मिलना सिर्फ एक मुलाकात नहीं बल्कि यादगार पल बन जाता है। वीडियो को देखकर हर कोई कह रहा है कि ऐसी दोस्ती किस्मत वालों को ही नसीब होती है।
इस वीडियो को प्रेशित नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त सर्वेश वैभव पुणे में रहते हैं। प्रेशित अमेरिका में रहते हुए भी दोस्त की यादों से दूर नहीं रह पाए और बिना बताए सीधे भारत आ पहुंचे। वीडियो में दिखता है कि सर्वेश एक पार्क जैसी जगह पर बैठे हैं।
तभी एक शख्स मास्क पहनकर आकर उनके बगल में बैठ जाता है। शुरुआत में सर्वेश पहचान नहीं पाते, लेकिन जैसे ही वह शख्स मास्क हटाता है, सामने अपने दोस्त को देखकर सर्वेश हैरान रह जाते हैं। इसके बाद दोनों दोस्त गले लग जाते हैं और भावुक हो जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : विदेशी महिला के साथ फोटो लेने की कोशिश पड़ी भारी, रशियन इंफ्लुएंसर ने सरेआम लगाई क्लास, वीडियो वायरल
वीडियो के कैप्शन में प्रेशित ने लिखा है, “धप्पा” और साथ में बताया कि उन्होंने अपने दोस्त को यूएसए से 8000 माइल यानी 12,800 किलोमीटर दूर आकर सरप्राइज दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं और अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “एक मेरे दोस्त हैं जो 10 मीटर भी दूर से मिलने नहीं आते।” वहीं कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो सिखाता है कि दोस्ती निभाने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, दूरी अपने आप छोटी लगने लगती है।