वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Target Store Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, इसका एक और उदाहरण अमेरिका से सामने आया है। इस बार मामला टेक्सास के डलास शहर में स्थित मशहूर टारगेट (Target) स्टोर का है, जहां एक शख्स घोड़े पर सवार होकर सीधे स्टोर के अंदर घुस गया।
आमतौर पर किसी पब्लिक प्लेस में इस तरह की एंट्री न सिर्फ गलत मानी जाती है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकती है। लेकिन कंटेंट बनाने की होड़ में विदेशी क्रिएटर्स भी अब किसी सीमा में बंधे नजर नहीं आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति घोड़े पर बैठा हुआ टारगेट स्टोर में एंट्री करता है। अंदर मौजूद लोग पहले तो इस नजारे को देखकर हंसने लगते हैं और कई लोग अपने फोन निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं। इसी दौरान एक महिला घोड़े को सहलाती और प्यार करती भी नजर आती है।
हालांकि, स्टोर के कर्मचारियों और सिक्योरिटी के लिए यह नजारा किसी सिरदर्द से कम नहीं होता। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोर स्टाफ इधर-उधर भागता है और घुड़सवार को बाहर निकालने की कोशिश करता है। इसी दौरान घोड़ा स्टोर के फर्श पर गंदगी भी फैला देता है, जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : ‘साबित करो…’ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब कांग्रेस नेता का पारा हाई, खुले मंच से दी चेतावनी
कुछ ही देर बाद एक सिक्योरिटी गार्ड घुड़सवार से सवाल करता है कि वह स्टोर के अंदर क्या कर रहा है और तुरंत बाहर जाने को कहता है। इसके बाद शख्स एग्जिट ढूंढते हुए घोड़े के साथ स्टोर से बाहर निकल जाता है। करीब ढाई मिनट की यह फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर स्टीफन हार्मन (@cowboyatheart82) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।
कैप्शन में उसने लिखा- “घोड़े को टारगेट के अंदर ले गया।” अब तक इस वीडियो को 57 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 लाख 80 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि कमेंट सेक्शन में ज्यादा नाराजगी नहीं, बल्कि मजेदार और हल्के-फुल्के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।