वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Police Viral Moment : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक फिटनेस व्लॉगर और पुलिसकर्मी के बीच हुई हल्की-फुल्की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। फिटनेस व्लॉगर ऋषि अरोड़ा उस दिन अपनी शूटिंग के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उन्हें एक रूटीन हेलमेट चेक के दौरान पुलिसकर्मी ने रोक लिया।
शुरुआत में यह एक सामान्य पूछताछ लग रही थी, लेकिन जल्दी ही यह बातचीत दोस्ताना मज़ाक में बदल गई। ऋषि ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन दिया – “India is not for beginners.” वीडियो में सबसे पहले पुलिसकर्मी उनसे पूछता है, “आप कहां के हैं?” और इसी के बाद बातचीत दिलचस्प मोड़ लेती है।
दूसरे पैराग्राफ में, जैसे ही पुलिसकर्मी पूछता है कि उन्होंने हेलमेट क्यों नहीं पहना, ऋषि बताते हैं कि वह आमतौर पर हेलमेट पहनते हैं लेकिन उस समय नहीं पहना था। इस पर पुलिसकर्मी उन्हें टोकते हुए कहता है, “गलत बात है।” इसके बाद अधिकारी को उत्सुकता होती है कि ऋषि करते क्या हैं।
व्लॉगर बताते हैं कि वे फिटनेस और बॉडी-वेट ट्रेनिंग सिखाते हैं, तो पुलिसकर्मी उनकी फिटनेस की तारीफ करते हुए कहता है, “आपका फिगर तो बहुत बढ़िया है।” इसके बाद जब ऋषि अपनी उम्र 51 बताते हैं, तो पुलिसकर्मी और भी ज़्यादा प्रभावित हो जाता है। वीडियो में दिखाई देता है कि पुलिसकर्मी उनकी फिटनेस की सराहना करता है और उनसे उनके रोज़मर्रा के रूटीन के बारे में पूछता है।
ये खबर भी पढ़ें : साहब मैं प्रेग्नेंट हूं… गर्भवती की गुहार को नजर अंदाज करते रहे पुलिसकर्मी, बीच सड़क पर भयंकर बवाल
इसके बाद वीडियो का सबसे दिलचस्प हिस्सा सामने आता है। पुलिसकर्मी उनसे कहता है कि क्या उनके पास 10 मिनट का समय है—क्योंकि वह उन्हें कॉफी पिलाना चाहता है। जाते-जाते वह ऋषि से फोन नंबर भी मांगता है और कहता है कि कभी समय मिले तो साथ में भोजन भी किया जा सकता है।
इसके बाद दोनों एक साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। यह अनोखी और दोस्ताना बातचीत लोगों को बेहद पसंद आ रही है, और यही वजह है कि वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। लोग इसे देखकर कह रहे हैं कि यह दिल को छू लेने वाला पल है और पुलिस की ऐसी छवि रोज़ देखने को नहीं मिलती।