वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Manohar Lal Dance Video : उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीति नहीं बल्कि उनका डांस बना है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शादी समारोह में फिल्म ‘शराबी’ के मशहूर गाने ‘दे दे प्यार दे…’ पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं।
शादी में मौजूद लोगों ने मंत्री जी के ठुमकों का खूब आनंद लिया और उन पर नोट भी उड़ाए। किसी ने इस पूरे डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह क्लिप हर तरफ छा गई।
प्रभु श्री राम जी की तपोस्थली धर्मनगरी चित्रकूट के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल सरकार के श्रम योजन राज्य मंत्री और *चित्रकूट के प्रभारी मंत्री ‘दे दे प्यार दे…’, गाने पर जमकर थिरके…* यूपी सरकार के *मंत्री मनोहर लाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं*, इस बार मंत्री मनोहर लाल ने एक… pic.twitter.com/obwkM1hwT6 — shivmangal Gupta ( journslist) (@Shivmangalagr10) November 28, 2025
वीडियो ललितपुर के एक विवाह भवन का बताया गया है, जहां मंत्री मन्नू कोरी शादी में शामिल होने पहुंचे थे। जैसे ही गाना बजा, मंत्री जी खुद को रोक नहीं पाए और सीधे आर्केस्ट्रा के मंच पर पहुंच गए। मंच पर मौजूद चियर्स गर्ल्स भी उनके साथ झूमती दिखाई दीं। मंत्री मन्नू कोरी पूरे उत्साह के साथ गाने पर ठुमके लगाते नजर आए।
समारोह में शामिल लोगों ने भी उनका खूब हौसला बढ़ाया और नोट बरसाकर माहौल और भी मजेदार बना दिया। सोशल मीडिया पर लोग इसे “दिल से जुड़ी सादगी” बताते हुए मंत्री की ऊर्जा और बेफिक्र अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : चंद्रपुर में सड़क पर घंटों बैठा बाघ, लोग गाड़ियों में रहे कैद; वीडियो वायरल
मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी का यह वीडियो इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि वह अपने साधारण स्वभाव और मिलनसार व्यवहार के लिए लोगों में पहले से ही लोकप्रिय हैं। अक्सर वे लोगों के बीच बिना दूरी बनाए मिलते हैं, इसलिए उनका यह बेफिक्र अंदाज लोगों को काफी पसंद आया।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि मंत्री जी जनता के बीच घुल-मिलकर चलने वाले नेता हैं और यही वजह है कि लोग उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं। उनका यह डांस वीडियो न सिर्फ मनोरंजन का जरिया बना, बल्कि एक बार फिर लोगों को उनका सरल और हंसमुख व्यक्तित्व देखने का मौका भी मिला।