सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स (सौ. सोशल मीडिया)
Operation Sindoor Memes: भारत के हिस्से में आज बड़ी खुशखबरी आई है जहां पर पाकिस्तान के कायराना इरादों को भारत ने खाक कर दिया है। 9 आतंकी अड्डों को उड़ाने की खबर ने देश में खुशी की लहर फैला दी है। सोशल मीडिया पर भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का असर नजर आ रहा है जहां पर धड़ल्ले से एक के बाद एक मीम्स वायरल हो रहे है। एक चुटकी सिंदूर से लेकर “पंचायत” का ही एक प्रसिद्ध डायलॉग मजेदार मीम्स सामने आए है जानिए इनके बारे में।
1- एक चुटकी सिंदूर की कीमत
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल पर एक यूजर ने लिखा, ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो कायरिस्तान!’ यह मीम्स कायरों को सिंदूर के जरिए ललकार रहा है कि, हम किसी से कम नहीं। सिंदूर की ताकत दुनिया बदल सकती है।
एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो कायरिस्तान!#OperationSindoor#IndiaPakistanTensions
— NIRAJ UPADHYAY (@Nirajneer18) May 7, 2025
2- “पंचायत” का ही एक प्रसिद्ध डायलॉग
सोशल मीडिया पर पॉपुलर सीरीज “पंचायत” का फेमस डायलॉग भी मीम में ट्रेंड कर रहा है। समें भूषण कहते हैं, “देख रहा है बिनोद?” इस मीम में इसे बदलकर लिखा गया, “देख रहा है बिनोद, कैसे मॉक ड्रिल का बहाना बनाकर एयर स्ट्राइक की जा रही है।” यह मीम भारतीय सेना की कार्रवाई पर गर्व करने के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना के कमजोर होने की ओर भी इशारा करता है।
Masterstroke 😂🔥
Jai Hind 🇮🇳
#OperationSindoor pic.twitter.com/QRrbuvP8Xi— ᴅᴏᴜʙʟᴇ-🆁 (@Naam_Hi_Kafi_H) May 6, 2025
3- सेंस ऑफ ह्यूमर कित्थे?’
सोशल मीडिया यूजर अपने मजेदार मीम्स से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जता रहा है जहां पर एक यूजर ने लिखा- ‘हेलो पाकिस्तान, मेम्स क्यू रुक गए? सेंस ऑफ ह्यूमर कित्थे?’
Hello Pakistan, memes kyu ruk gaye? Sense of humour kitthe??#OperationSindoor pic.twitter.com/nwnVKDwlgK
— Tomba 🐉 (@nongshaBytes) May 7, 2025
4- भाईजान ये रात दो बजे सूरज कहां से निकला
सोशल मीडिया पर एक और मजेदार मीम्स वायरल हो रहा है। इसमें एक पाकिस्तानी नागरिक दिखाया गया है, जो इस हमले को सुबह का सीन समझ लेता है और कहता है कि भाईजान ये रात दो बजे सूरज कहां से निकला। बता दें कि भारतीयों ने अपनी प्रतिक्रियाओं के जरिए यह संदेश दिया कि हमले का जवाब दिया गया है।
Pakistani Awaam Be Like😂😂#OperationSindoor pic.twitter.com/CkWDxTGLEW
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) May 6, 2025
5- सायरन कल इंडिया में बजेंगे
एक अन्य मीम्स में कहा गया है कि, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को एक साथ बैठकर फोन में व्यस्त दिखाया गया है, और टेक्स्ट लिखा गया है, “इन्हें लगा सायरन कल इंडिया में बजेंगे।” इस मीम में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को लेकर मजेदार रिएक्शन दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ।
khelo dimaag se #OperationSindoor pic.twitter.com/jzU6XW2jpe
— SwatKat💃 (@swatic12) May 6, 2025
6- “एक-एक मिसाइल और दागा जाए।”
मीमर्स ने इसे प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के चेहरों के साथ जोड़ते हुए टेक्स्ट दिया, “एक-एक मिसाइल और दागा जाए।” यह मीम सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जनता के गुस्से और हंसी का मिलाजुला रूप प्रस्तुत किया।
बिल्कुल मैदान बना दिया जाए !! 😁🙌🏻 Jai Hind #OperationSindoor pic.twitter.com/1gMs9sDYFT
— Byomkesh (@byomkesbakshy) May 6, 2025