वायरल वीडियो स्नैपशॉट्स (सोर्स-सोशल मीडिया)
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में महिला के साथ सरेराह दंबगई करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि पुलिस उपनिरीक्षक ने मामूली से विवाद के बाद कार से उतरकर न केवल हवा में अपनी सर्विस रिवाल्वर लहराई बल्कि महिला को सरेआम थप्पड़ भी जड़ दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
हापुड़ जिले में एक पुलिस उपनिरीक्षक को ई-रिक्शा और उनकी कार की बीच मामूली टक्कर के बाद सड़क पर कथित रूप से एक महिला को थप्पड़ मारने और अपनी सर्विस पिस्तौल लहराने का वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को हापुड़ (ग्रामीण) थाना क्षेत्र में मेरठ रोड पर हुई इस घटना की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
👉🏾 एक महिला को मारने के लिए हाँथ में रिवाल्वर लेकर कार से उतरे दरोगा शेर सिंह। और बरसाने लगे थप्पड़। देखिए @myogiadityanath जी।
👉🏾 ये दरोगा साहब कैसे सिंघम हैं। एक महिला को मारने लगे। वो भी बिना कसूर बीच रोड भरी जनता के सामनें।
👉🏾 खुद दरोगा बीच रोड में गाड़ी खड़ी कर… pic.twitter.com/QXWyzf5zMQ
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) August 8, 2024
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया, ” उपनिरीक्षक की पहचान शेर सिंह के रूप में हुई है, जो यहां पुलिस लाइन में तैनात हैं। बुधवार को शेर सिंह की कार और ई-रिक्शा के बीच मामूली टक्कर हो गई थी। इसके बाद वह गुस्से में आ गये तथा ई-रिक्शा चालक और यात्री के साथ बदसलूकी करने लगे।”
भटनागर ने बताया कि आरोपी उपनिरीक्षक ने एक महिला को थप्पड़ मारा और अपनी पिस्तौल भी निकाल ली। उन्होंने बताया कि जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक (हापुड़) ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और आरोपी सिंह को निलंबित कर दिया एवं मामले की जांच के आदेश भी दिए। भटनागर ने बताया कि मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा को सौंपी गई है।
-एजेंसी इनपुट के साथ