Pic : @therealtarzann
नई दिल्ली : सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आए दिन कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल (Viral) होती रहती हैं। जिन्हें देखने के बाद हम बेहद कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर ये है क्या? ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोग हैरान हैं कि ये है क्या गोरिल्ला या फिर मछली? तो आइए देखते हैं की क्या आप इन दोनों के बीच फर्क कर पाते हैं।
दरअसल, वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति नाव पर खड़ा है। इस दौरान उसने अपने हाथ में एक बहुत बड़ी मछली को पकड़ा है। हैरानी की बात तो ये है कि इस मछली का शरीर किसी सील जैसा विशाल है तो वहीं उसका मुंह गोरिल्ला जैसा है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना।
इतना ही नहीं इस मछली की नाक,आंख, नुकीले दांतों समेत चेहरे की पूरी बनावट गोरिल्ला की तरह लग रही है। जिसकी वजह से लोग हैरान हैं कि यह मछली है या फिर गोरिल्ला। बता दें कि इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @therealtarzann द्वारा शेयर किया गया है।
Adult Algerian gorilla fish ? pic.twitter.com/00eTYz9dhd — Tarzann (@therealtarzann) April 20, 2023
फोटो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “ये एक एल्जीरियन गोरिल्ला फिश (Algerian Gorilla Fish) है। जानकारी के मुताबिकल यह वयस्क नर 3-4 फीट लंबे होते हैं और ये 13 सालों तक जीवित रहती हैं और कई वैज्ञानिक दावा करते हैं कि ये 48 साल तक जिंदा रह सकती हैं। जबकि मादाएं 34 अंडों तक देती हैं।” फिलहाल, यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है।