शिकागो एयरपोर्ट पर आमने-सामने आए दो प्लेन (सोर्स: वीडियो)
शिकागो: फ्लाइट की लैंडिंग के समय रनवे को साफ रखा जाता है ताकि विमान बिना ज्यादा टर्बुलेंस के आसानी से उतर सके। लेकिन अगर सामने से कोई दूसरा विमान आ जाए तो सोचों क्या होगा। ऐसा ही एक वाक्या अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट पर हुआ। लेकिन जब रनवे पर दो विमान आमने-सामने आ गए तो पायलट ने ऐसी समझदारी दिखाई कि अब हर जगह इसकी चर्चा हो रही है।
दरअसल, साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी। इस दौरान नीचे उतरते समय पायलट को रनवे पर 1 दूसरा प्लेन दिखाई देता है। इस हालत में पायलट को महज कुछ सेकंड में ही फैसले लेना होता है कि उसे लैंड करना है, या लोगों की जान बचानी है। पायलट समझारी दिखाते हुए एक लाइफ सेविंग फैसला लेता है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस वीडियो में जब एक प्लेन रनवे पर लैंड कर रहा होता है, उसी दौरान पायलट को रनवे से एक और प्लेन गुजरता हुआ दिखता है। इसे देखते ही पायलट महज कुछ सेकंड में फैलसा लेता है और तुरंत हवाई जहाज को आसमान की ओर टेकऑफ कर लेता है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल जाती है।
पायलट की इस सूझबूझ और समझदारी से एक बड़ा हादसा टल जाता है। करीब 24 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। लेकिन पूरा इंटरनेट उस पायलट की तारीफों से भरा है, जिसने घटना के समय सही कॉल ऑफ एक्शन लिया था।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस वीडियो को @Breaking911 नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा कि एक और निकट चूक: आज शिकागो मिडवे पर साउथ वेस्ट फ्लाइट WN2504, फ्लेक्सजेट फ्लाइट LXJ560 रनवे 31C के ऊपर से पार कर गई। जिसके चलते 1 हादसा होने से बच गया।
🚨 ANOTHER NEAR MISS: Southwest Flight WN2504 had a near-miss incident at Chicago Midway today when FlexJet Flight LXJ560 crossed Runway 31C. pic.twitter.com/9Vt5qH5P4d
— Breaking911 (@Breaking911) February 25, 2025
वायरल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
साउथवेस्ट एयरलाइंस के पायलट ने जो किया है, उसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। लेकिन कमेंट सेक्शन में यूजर्स यह भी बता रहे है कि यह पहली बार नहीं हुआ। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। जिसके कारण लोग प्लेन में बैठने में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि टक्कर से बचाने के लिए साउथवेस्ट पायलट को सैलरी बढ़ा देनी चाहिए और मेडल भी देना चाहिए।