वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Saree Dance Viral Video : बॉलीवुड के सुपरहिट गाने आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं और जब बात फिल्म धूम 2 के गाने ‘धूम अगेन’ की हो, तो एनर्जी अपने आप दोगुनी हो जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने साड़ी पहनकर ‘धूम अगेन’ गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि लोग देखते ही रह गए।
वीडियो में महिला का कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन और एनर्जी देखकर यही कहा जा सकता है कि उम्र और पहनावा कभी टैलेंट के रास्ते में रुकावट नहीं बनते।
वायरल वीडियो में महिला की पहचान पल्लबी के नाम से हो रही है। पल्लबी ने ऋतिक रोशन के आइकॉनिक स्टेप्स को अपने अंदाज में पेश किया है। खास बात यह है कि जहां यह गाना आमतौर पर स्टाइलिश कपड़ों और हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
वहीं पल्लबी ने साड़ी में ही पूरे जोश के साथ इसे परफॉर्म कर सभी को चौंका दिया। उनका डांस इतना पावरफुल है कि कुछ ही सेकंड में वीडियो लोगों का ध्यान खींच लेता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके स्टेप्स और एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : पेरिस में भारतीय सहकर्मियों पर भड़का प्रोफेशनल, बोला- विदेश में भी जारी ऑफिस पॉलिटिक्स
इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, “मैम, आपने गजब ही कर दिया।” वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आंटी तो सुबह नाश्ते में 1000 ऋतिक रोशन खा जाती होंगी।” यह पहली बार नहीं है जब पल्लबी का डांस वायरल हुआ हो।
इससे पहले भी वह ‘मेहबूब मेरे’ जैसे गानों पर अपने डांस से सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘धूम अगेन’ पर इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें एक अमेरिकी दूल्हे का शादी में किया गया डांस खुद ऋतिक रोशन तक पहुंचा था। यह वीडियो साबित करता है कि अच्छा डांस और आत्मविश्वास किसी भी उम्र या पहनावे का मोहताज नहीं होता।