वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Rickshaw Puller Viral Video : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अंग्रेजी भाषा को लेकर बनी पुरानी धारणाओं को तोड़ दिया है। इस वीडियो में एक रिक्शावाला विदेशी सवारियों से इतनी सहज, आत्मविश्वास भरी और साफ अंग्रेजी में बातचीत करता नजर आ रहा है कि लोग हैरान रह गए।
आमतौर पर अंग्रेजी को ‘अभिजात वर्ग’ या बड़े शहरों के पढ़े-लिखे लोगों की भाषा माना जाता है, लेकिन इस रिक्शा चालक ने साबित कर दिया कि सीखने की चाह हो तो कोई भी भाषा किसी के लिए मुश्किल नहीं होती। यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग रिक्शावाले की तारीफ करते नहीं थक रहे।
यह वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट @your_daily_guide99 से 8 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, “समझाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।” बाद में 11 फरवरी को इसे X (पहले ट्विटर) पर यूजर @chandan_stp ने शेयर करते हुए लिखा, “भाई की इंग्लिश सुनिए, भाई को फेमस करो।”
न्यूज लिखे जाने तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 37 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं। ज्यादातर यूजर्स रिक्शा चालक के आत्मविश्वास, उच्चारण और कम्युनिकेशन स्किल्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : नन्हे बच्चे ने बिहू की धुन पर किया परफेक्ट डांस, दिल जीत लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि रिक्शा चालक ब्रिटेन से आए एक कपल को पुरानी दिल्ली की सैर करा रहा है। वह अंग्रेजी में उन्हें चांदनी चौक की खासियत बताते हुए कहता है कि यहां की गलियां काफी पतली हैं और बाजार में हर तरह की दुकानें मिल जाएंगी। वह यह भी कहता है कि अगर सवारी को कहीं रुककर शॉपिंग या फोटोग्राफी करनी हो तो वह तुरंत रिक्शा रोक देगा।
मजाकिया अंदाज में वह अपने रिक्शे को “हेलीकॉप्टर” भी कहता है, जिससे माहौल और हल्का हो जाता है। यह वीडियो पहले 2024 में वायरल हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर अलग-अलग हैंडल्स से शेयर होने के कारण चर्चा में आ गया है। कुल मिलाकर यह क्लिप न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि यह भी सिखाती है कि सीखने की कोई उम्र या वर्ग नहीं होता।