वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Rapido Rider Nail Polish : सड़क पर बाइक टैक्सी बुक करते समय आमतौर पर लोग राइडर की ड्राइविंग, हेलमेट या बाइक की हालत पर ध्यान देते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ध्यान किसी और चीज ने खींच लिया। इंस्टाग्राम यूजर श्रुति शिवहारे ने एक रैपिडो राइड के दौरान ऐसा नजारा देखा, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी।
जैसे ही राइडर हेलमेट ठीक करता है, उसके हाथ कैमरे में आते हैं और तभी श्रुति की नजर उसके लंबे, सजे-संवरे नाखूनों पर पड़ती है। नाखूनों पर चमकदार गुलाबी नेल पॉलिश लगी होती है, जो किसी ब्यूटी इंफ्लुएंसर को भी टक्कर दे सकती है। यह पल न सिर्फ चौंकाने वाला था, बल्कि मुस्कान भी ले आया।
वीडियो में श्रुति हैरानी और मजाकिया अंदाज में राइडर से पूछती हैं, “भैया, आप नाखून इतने अच्छे कैसे मेंटेन करते हो?” राइडर थोड़ी झिझक के साथ अपने दोनों हाथ दिखाता है। उसके नाखून बिल्कुल परफेक्ट शेप में होते हैं। यह देखकर श्रुति हंसते हुए कहती हैं कि उसके नाखून खुद उनसे भी ज्यादा अच्छे हैं।
वीडियो के आखिर में वह बाइक से उतरती हैं और राइडर का एक छोटा सा शॉट लेकर क्लिप खत्म कर देती हैं। 30 दिसंबर को पोस्ट किया गया यह वीडियो अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मासूमियत का नाटक कर महिला से ठगी, बोरी में दाल दिखाकर घर पहुंचा दिए गेहूं; CCTV में कैद हुआ धोखा
यह वीडियो सिर्फ मजेदार पल तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सोच को भी चुनौती देता है। अक्सर यह माना जाता है कि सजना-संवरना या ग्रूमिंग सिर्फ महिलाओं से जुड़ी चीज है, लेकिन यह राइडर उस धारणा को तोड़ता नजर आता है। कमेंट्स में लोग इसे Self-Love और आत्मविश्वास का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं।
कोई कह रहा है कि अब लड़कियों को राइडर्स से ब्यूटी टिप्स लेनी चाहिए, तो कोई लिख रहा है कि शौक और पसंद का किसी पेशे या जेंडर से कोई लेना-देना नहीं होता। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर रहा है।