वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Wildlife Video : राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिज़र्व से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने वन्यजीव प्रेमियों को रोमांचित कर दिया है। इस वीडियो में जंगल की खामोशी के बीच एक पूरी टाइगर फैमिली शान और आत्मविश्वास के साथ नदी पार करती नजर आ रही है।
पानी की तेज लहरों के बीच बाघों की ताकत, तालमेल और राजसी ठाठ देखकर हर कोई दंग रह गया। आमतौर पर बाघ अकेले रहना पसंद करते हैं, ऐसे में पूरे परिवार का एक साथ दिखाई देना इस दृश्य को और भी खास बना देता है। यह वीडियो प्रकृति की असली खूबसूरती और जंगल के राजा की शान को बखूबी दर्शाता है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे आगे एक ताकतवर टाइगर पानी में उतरता है और उसके पीछे उसके शावक और परिवार के अन्य सदस्य चलते हैं। सभी बाघ पूरे आत्मविश्वास के साथ नदी पार करते हैं।
पानी के बीच संतुलन बनाते हुए उनका आगे बढ़ना यह दिखाता है कि जंगल में उनका तालमेल कितना मजबूत है। कुछ हिस्सों में बाघ जोर से उछलते हुए नदी पार करते नजर आते हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे मगरमच्छ जैसे खतरों से सतर्क रहते हुए आगे बढ़ रहे हैं। यह दृश्य रोमांचक होने के साथ-साथ जंगल की असली राजशाही की झलक भी देता है।
ये खबर भी पढ़ें : मुंबई की सड़कों पर दिखा अनोखा नजारा, ऑटो की छत पर VIP अंदाज में सफर करता दिखा कुत्ता
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @apnasawaimadhopur नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस नजारे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई इसे रणथंभौर की शान बता रहा है तो कोई इसे बाघों के सफल संरक्षण का सबूत मान रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह का दृश्य यह दर्शाता है कि रणथंभौर में बाघों का आवास सुरक्षित है और संरक्षण के प्रयास सही दिशा में जा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि यही वजह है कि रणथंभौर को देश के सबसे खास टाइगर रिज़र्व्स में गिना जाता है।