सोनू निगम और राजू भट (सोर्स- वीडियो)
Sonu Nigam Recreates Dil Pe Chalai Churiya: 90 के दशक में कई यादगार गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले सोनू निगम का 30 साल पुराना सुपरहिट गाना ‘दिल पे चलाई छूरियां’ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यह गाना सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है और लोग इस पर रील और डांस वीडियो बना रहे हैं।
इसी बीच एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें सोनू निगम इस गाने को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ इस गानें को दोबारा लाइम लाइट में लाने वाले राजू भट भी दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा कि राजू और सोनू निगम की जुगलबंदी के साथ टी-सीरीज नया धमाका करने वाला है।
वीडियो में उनके साथ इंटरनेट सेंसेशन राजू कलाकार भी नजर आ रहे हैं। गुजरात के सूरत के रहने वाले राजू भट, जिन्हें राजू कलाकार के नाम से जाना जाता है, पेशे से कठपुतली कलाकार हैं। उन्होंने दो टूटे पत्थरों से संगीत बनाकर इस गाने पर एक रील बनाई, जो इंटरनेट पर वायरल हो गई। इस वीडियो को 14.6 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया और राजू कुछ ही समय में स्टार बन गए।
इस जबरदस्त वायरल वीडियो के बाद टी-सीरीज और सोनू निगम ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई और राजू के साथ एक खास वीडियो बनाया। इंस्टाग्राम पर दोनों को साथ में ‘दिल पे चली छूरियाँ’ गाते देखा जा सकता है। यह वीडियो टी-सीरीज़ के सहयोग से बनाया गया है। इस वीडियो को देखकर फैन्स काफी खुश हुए। टी-सीरीज ने पोस्ट में लिखा, ‘अब इसे नए अंदाज़ में सुनने के लिए तैयार हो जाइए। इस सोमवार कुछ खास आने वाला है।’
इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की खुशी देखने लायक थी। कई लोगों ने इस अनोखे सहयोग को 2025 की सबसे बड़ी साझेदारी बताया। संगीतकार यशराज मुखाटे ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे इंटरनेट से प्यार हो गया।’ वहीं, कुछ यूजर्स ने मज़ाक करते हुए लिखा, ‘राजू भाई और सोनू निगम का कोलैब मिल गया है। वहीं, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
यह भी पढ़ें: चाचा-भतीजी की Love Marriage से भड़के गांववाले, दी तालिबानी सजा, देखें VIDEO
बता दें, यह गाना 1995 में आई फिल्म ‘बेवफा सनम’ का है, जिसे सोनू निगम ने गाया था और यह 90 के दशक का एक सुपरहिट गाना है। इस फिल्म का निर्देशन सावन कुमार टाक ने किया था। फिल्म में सलमान खान, चांदनी, डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकार नज़र आए थे। इस फिल्म का बजट लगभग 25 लाख था और इसने 12 करोड़ की कमाई की थी।