बाइक पर रोमांस करता कपल (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Couple Viral Video News: सोशल मीडिया पर सुर्खियां पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है। कुछ लोग गाड़ियों पर स्टंट करते भी नजर आते हैं, तो कुछ अश्लील हरकतें। ऐसा ही एक वीडियो महाराष्ट्र पुणे से सामने आया है। यहां एक कपल बाइक पर राेमांस करता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखें और खुद तय करें कि इसे अश्लील हरकत कहा जाए या नहीं।
साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पुणे के शिंदेवाड़ी इलाके के खेड़ शिवपुर इलाके से गुजरने वाली सड़क का बताया जा रहा है। एक युवती दोपहिया वाहन पर पेट्रोल की टंकी पर उल्टा बैठी है और बाइकर इस बाइक को चला रहा है।
सड़क पर चल रहे अन्य लोगों ने इस हरकत को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। यह जानते हुए भी कि लोग उनकी इसको मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे हैं तब भी दुनिया की परवाह किए बिना यह कपल अपने प्यार में पूरी तरह डूबा हुआ था।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक पर एक कपल जा रहा है। इसमें युवक बाइक चला रहा है और युवती बाइक की टंकी पर उल्टी बैठी है। उसने अपना मुंह दुपट्टे से ढका हुआ है। दोनों आपस में बात करते है और कुछ ही पल में दोनों कए दूसरे के लगते है।
लोगों का रील का खुमार खत्म ही नहीं हो रहा है, देखिए किस तरह से यह कपल बाइक पर जानलेवा रोमांस कर रहे हैं।
वायरल वीडियो पुणे का बताया जा रहा pic.twitter.com/qdTVIA7l6B
— Priya singh (@priyarajputlive) July 28, 2025
वहां से गुज़र रहे सभी लोग उन्हें देख रहे थे, फिर भी उन्होंने अपनी बाइक नहीं रोकी। पुणे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह अश्लीलता है, तो कुछ कह रहे हैं कि यह खतरनाक ड्राइविंग है। इसलिए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- ‘मेरे बड़े भाई…’, गुलदस्ता दिया-गले मिले, उद्धव से मुलाकात पर बोले राज- VIDEO
वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने इसे नीच हरकत बताते हुए लिखा कि “सार्वजनिक जगह पर की गई इस हरकत से हादसा हो सकता है। इस कपल की बाइक सीज करनी चाहिए और बाइक मालिक पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। ‘
एक यूजर ने पुलिस पर सवाल उठाए, तो एक ने लिखा कि “हमको तो दोनों एक नंबर के गधे लग रहे हैं। अभी कोई दुर्घटना हो जाए तो सरकार को दोष देंगे।”