विवादों में फंसे प्रेमानंद महाराज- VIDEO
Premanand Maharaj Viral Video: यूपी के वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। प्रेमानंद एक निजी बातचीत के दौरान कहा कि “आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं”, बाकी सभी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और उनके इस बयान पर विवाद हो रहा है।
संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर कोई युवक 4 लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वो अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा, क्योंकि उसको व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है। प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं कि इसी तरह, जो लड़की 4 पुरुषों से संबंध बना चुकी है, उसके अंदर एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहती है। प्रेमानंद ने ये भी कहा कि 100 में से मुश्किल से दो-चार कन्याएं ही ऐसी मिलती हैं जो पवित्र जीवन जीकर किसी एक पुरुष को समर्पित होती हैं।
सौ में सिर्फ चार लड़कियां पवित्र होती हैँ,#प्रेमानन्दमहाराज pic.twitter.com/cdlmqxF5dH
— ANIL (@AnilYadavmedia1) July 29, 2025
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने अपने बयान में आज-कल के युवाओं के रिश्तों पर चिंता जताई है। महाराज ने आगे कहा कि ऐसे लोग न तो सच्चे पति बन सकते हैं और न ही सच्ची बहुएं। उनका बयान वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और अब लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। कई लोगों ने इसे “महिलाओं का अपमान और छोटी सोच” बताया है।
अपने इस बयान के बाद प्रेमानंद महाराज की काफी आलोचना हो रही है। जहां उनकी धार्मिक शिक्षाओं को लोग काफी सम्मान सम्मान देते हैं और यहां तक की उनके पास विराट कोहली जैसे सेलिब्रिटी भी आते रहते हैं। वहीं, इस तरह की टिप्पणी के बाद लोगों के बीच उनके खिलाफ नाराजगी फैल गई है।
यह भी पढ़ें- बरसाना: लस्सी दुकानदारों के बीच ‘कुल्हड़ युद्ध’, VIDEO देख भूल जाएंगे ‘चाट युद्ध’
कई लोगों ने इसको महिलाओं की गरिमा पर चोट बताया है और कहा है कि इस तरीके का बयान समाज में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। लोग इसे महिलाओं का अपमान और छोटी सोच बता रहे हैं। इससे पहले अनिरुद्धाचार्य का भी इसी तरह का बयान काफी वायरल हुआ था।